Home » अंतर्राष्ट्रीय » Sunita Williams: विलियम्स और विल्मोर ने बताया-‘किसकी वजह से स्पेस में फंसे रहे 9 महीने’

Sunita Williams: विलियम्स और विल्मोर ने बताया-‘किसकी वजह से स्पेस में फंसे रहे 9 महीने’

News Portal Development Companies In India
Sunita Williams

वॉशिंगटन। Sunita Williams:  अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटने के बाद, नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर तापहली बार सामने आए और अंतरिक्ष में फंसे रहने के अपने अनुभवों के बारे में बात की। जब अंतरिक्ष यात्रियों से 9 महीने से अधिक समय तक अंतरिक्ष में फंसे रहने को लेकर बात की, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को पिछले वर्ष 5 जून को अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया था, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उनके बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याएं पाई गईं। इसके बाद वापसी स्थगित कर दी गई।

इसे भी पढ़ें- Sunita Williams Returns: सकुशल लौटीं सुनीता विलियम्स, समन्दर में डॉल्फ़िन ने भी किया स्वागत, देखें वीडियो

9 महीने तक फंसे रहे स्पेस में

Sunita Williams

9 महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री 18 मार्च को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर फ्लोरिडा के तट पर उतरे। मीडिया से बात करते हुए विल्मोर ने कहा कि, वे बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में अंतरिक्ष में जाने से पहले सभी समस्याओं का सावधानीपूर्वक अध्ययन करेंगे और उन्हें ठीक करेंगे।

कमियों को ठीक करेंगे

Sunita Williams

वहीं सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष यान को अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए सक्षम बताते हुए कहा कि, ‘कुछ चीजें हैं जिन्हें ठीक करने की जरूरत है और हमारे लोग सक्रिय रूप से इस पर काम कर रहे हैं।’ जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि, मिशन के योजना के अनुसार नहीं चलने के लिए कौन जिम्मेदार है, तो विल्मोर ने जवाब दिया। विल्मोर ने कहा, ‘स्टारलाइनर में कुछ समस्याएं थीं, जिसके कारण हम वापस नहीं लौट सके। अगर मैं किसी पर उंगली उठाना शुरू करता हूं, तो मैं खुद को दोषी मानूंगा। मैं खुद से शुरुआत करूंगा।’

स्टारलाइनर की खूबियां बताईं

Sunita Williams

विल्मोर ने आगे कहा, ‘मुझे दोष शब्द पसंद नहीं है। हम आगे देखेंगे और बताएंगे कि इस पूरी प्रक्रिया से मिली सीख का इस्तेमाल हम कैसे करेंगे और भविष्य में सफलता कैसे सुनिश्चित करेंगे।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वे स्टारलाइनर पर फिर से काम करेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘हां, क्योंकि हम इसमें सुधार करेंगे। हम इसे ठीक करेंगे और इसे काम करने लायक बनाएंगे। बोइंग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नासा पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’ सुनीता विलियम्स ने भी इस पर सहमति जताई और स्टारलाइनर की खूबियां बताईं।

 

इसे भी पढ़ें- PM Modi’s Letter To Sunita Williams: PM मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखा ख़त, कहा, ‘भारत को बेटी का इंतजार’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?