Home » अंतर्राष्ट्रीय » China On US Tariffs: भारत के सामने गिड़गिड़ाया चीन, कहा- एकजुट होकर करनी होगी टैरिफ की खिलाफत

China On US Tariffs: भारत के सामने गिड़गिड़ाया चीन, कहा- एकजुट होकर करनी होगी टैरिफ की खिलाफत

News Portal Development Companies In India
China On US Tariffs

बीजिंग। China On US Tariffs: टैरिफ को लेकर अमेरिका से आर-पार की लड़ाई करने की बात करने वाला चीन अब  US के भारी भरकम टैरिफ से परेशान नजर आ रहा है। यही वजह है कि, चीन की जिनपिंग सरकार भारत से मदद की गुहार लगा रही है। वहीं, इस मामले में अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने इस पर जनता से राय मांगी है।

इसे भी पढ़ें- Trade War: ट्रेड वॉर शुरू, ट्रंप ने चीन पर फिर लगाया 104% टैरिफ, बढ़ा तनाव

बीच में कूदा पाकिस्तान

China On US Tariffs

उन्होंने पूछा, पाकिस्तान का सबसे अच्छा दोस्त चीन मुश्किल वक्त में भारत की तरफ देख रहा है। इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए एक शख्स ने कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से डोनाल्ड ट्रंप को काफी पसंद करता हूं। हालांकि, वर्तमान समय में वह जो फैसला ले रहे हैं, वह वाकई चौंकाने वाले हैं। उनके फैसलों में उनकी बौखलाहट साफ़ देखने को मिल रही है। भारत और चीन की बात करें तो दोनों देशों के बीच काफी व्यापार होता है। ऐसे में अगर दोनों देश एक साथ आ जाते हैं… तो अमेरिका के लिए  मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

10 सालों में महाशक्ति बन जायेगा चीन

China On US Tariffs

पाकिस्तानी शख्स ने आगे कहा, भारत और चीन की आबादी 100 करोड़ से अधिक है। ऐसे समय में अगर दोनों देश अमेरिका के खिलाफ हो जाते हैं तो यह डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी हार होगी। आज के समय में कई पश्चिमी देश भी अमेरिका की खिलाफत कर रहे हैं। हालांकि, अमेरिका ऐसा कभी नहीं चाहता। उसे इस बात कर डर सता रहा है कि, आने वाले 10 सालों में चीन दुनिया की महाशक्ति बन सकता है। यही कारण है कि वह सिर्फ चीन को ही टारगेट कर रहा है।

अमेरिका ने चीन पर लगाया 125% टैरिफ

China On US Tariffs

बता दें कि, अमेरिका ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर  84 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के फैसले पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए  पहले से लगाये गये 104 फीसदी टैरिफ को बढ़ाकर 125 % कर दिया। वहीं, दूसरी ओर अमेरिका ने दुनिया के अन्य 75 देशों पर लगाए गए टैरिफ को अगले 90 दिनों के लिए टाल दिया है।

चीनी प्रवक्ता की प्रतिक्रिया

China On US Tariffs

भारत में चीनी दूतावास के प्रवक्ता यू जिंग का कहना है कि, चीन और भारत दोनों सबसे बड़े विकासशील देश है। इन दोनों दोनों को मिलकर टैरिफ के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को पूरक और परस्पर लाभकारी बताया।

इसे भी पढ़ें- China Tariff War: चीन का ट्रंप को जवाब, ब्लैकमेल नहीं होगा ड्रैगन, हितों की रक्षा के लिए उठाएगा जवाबी कदम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?