Home » अंतर्राष्ट्रीय » Impact Of Trump Tariffs: अमेरिका ने चीन पर लगाया टैरिफ, धड़ाम हुआ पाकिस्तान का शेयर बाजार

Impact Of Trump Tariffs: अमेरिका ने चीन पर लगाया टैरिफ, धड़ाम हुआ पाकिस्तान का शेयर बाजार

News Portal Development Companies In India
Impact Of Trump Tariffs

नई दिल्ली। Impact Of Trump Tariffs: वैसे तो अमेरिका ने चीन पर टैरिफ बम गिराया है, लेकिन इसका सीधा असर पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी दिख रहा है। चीन से ज्यादा पाकिस्तानी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, अमेरिका ने पाकिस्तान पर 29 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है, जिसे 90 दिनों के लिए रोक दिया गया है, बावजूद इसके गिरावट नहीं रुकी है। वहीं टैरिफ लागू होने से पहले तेजी से आगे बढ़ रहे चीनी शेयर बाजार पर भी ब्रेक लग गया है।

इसे भी पढ़ें- Trade War: ट्रेड वॉर शुरू, ट्रंप ने चीन पर फिर लगाया 104% टैरिफ, बढ़ा तनाव

तबाह हो रहा पाकिस्तान

Impact Of Trump Tariffs

शुक्रवार को शंघाई स्टॉक इंडेक्स में सिर्फ 14 अंकों की तेजी रही, जबकि पिछले 5 दिनों में चीनी शेयर बाजार में 3 से 4 फीसदी की गिरावट आई है। YTD के दौरान इसने -3.39 का रिटर्न दिया है। पिछले साल इसने 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3,674.40 को छुआ था, लेकिन अब यह 2,689.70 पर है। चीन द्वारा अमेरिका पर टैरिफ कार्रवाई और अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाए जाने के बाद सोमवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार में तबाही मच गई।

गिरावट इतनी ज्यादा थी कि उस दिन ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। बुधवार को भी KEC-100 में 2,640.95 अंकों या 2.29% की भारी गिरावट आई और यह 112,891.48 पर आ गया। शुक्रवार को भी PSK में हलचल की कमी देखने को मिली। पाकिस्तानी बाजार 424.21 अंकों की गिरावट के साथ 115,765 पर था।

564 मिलियन डॉलर का होगा नुकसान

Impact Of Trump Tariffs

पाकिस्तानी नीति थिंक टैंक तबादलाब के मुताबिक, ‘अगर अमेरिका पाकिस्तानी वस्तुओं पर 29 फीसदी टैरिफ लगाता है तो वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान निर्यात में करीब 564 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा। सबसे खराब स्थिति में यह नुकसान बढ़कर 2.2 बिलियन डॉलर हो सकता है।’ इतना ही नहीं पाकिस्तान के रास्ते जो चीनी उत्पाद जाते थे, उनमें भी कमी आएगी, जिससे पाकिस्तान की आर्थिक ग्रोथ घटेगी और शेयर बाजार में भी गिरावट आ सकती है।

जल्द शुरू होगी द्विपक्षीय व्यापार वार्ता

Impact Of Trump Tariffs

हाल ही में, पाकिस्तान पर टैरिफ लगाने के निर्णय को 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, जल्द ही पाकिस्तान और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता आयोजित की जाएगी। इस वार्ता में शरीफ के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख व्यवसायी और निर्यातक शामिल होंगे, जो वाशिंगटन के साथ वार्ता की रणनीति तैयार करेंगे और भविष्य के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी कार्यों का प्रस्ताव देंगे। सरकार करीब 55 उत्पाद श्रेणियों पर कम टैरिफ की पेशकश करने की योजना बना रही है इससे पहले अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया गया था। जवाब में चीन ने 84 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे अब बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ें- China On US Tariffs: भारत के सामने गिड़गिड़ाया चीन, कहा- एकजुट होकर करनी होगी टैरिफ की खिलाफत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?