Home » राष्ट्रीय » दीवाली पर जम्मू-कश्मीर को थी दहलाने की साजिश, 10 ग्रेनेड के साथ धरा गया आतंकी

दीवाली पर जम्मू-कश्मीर को थी दहलाने की साजिश, 10 ग्रेनेड के साथ धरा गया आतंकी

News Portal Development Companies In India

 जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर  (Jammu & Kashmir) के पुलवामा जिले में मंगलवार 29 अक्टूबर को एक कट्टरपंथी सहयोगी को 10 ज़िंदा  ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया। आशंका जताई जा रही है कि दीवाली के पर्व पर जम्मू कश्मीर को दहलाने की साजिश थी।

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने की फायरिंग, दो प्रवासी श्रमिकों की मौत

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि उन्हें आज पुलवामा शहर में एक आसन्न आतंकवादी हमले के बारे में सूचना मिली थी। इसके आधार पर एसओजी पुलवामा, 55 आरआर और सीआरपीएफ 182 बीएन की एक संयुक्त टीम ने शाम को पुलवामा रिंग रोड की नाकाबंदी की और चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने एक स्कूटर सवार व्यक्ति को पकड़ा। इसकी पहचान पुलवामा के डांगरपोरा निवासी दानिश पुत्र बशीर अहमद के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान जब बशीर को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10 जिंदा ग्रेनेड और पांच बैटरियां बरामद हुईं, जिसे उसने बेहद सावधानी से लपेट कर दोपहिया वाहन की निचली सीट में रखा था।

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 जवान घायल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?