



नई दिल्ली। Protest Against Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ सोमवार 17 मार्च को मुस्लिम संगठनों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुस्लिम नेताओं ने वक्फ के लिए गठित जेपीसी और केंद्र सरकार को निशाना बनाया।
इसे भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: वक्फ की संपतियों पर रह रहे किरायेदारों को लेकर जेपीसी टेंशन में
मुस्लिम धर्म में न घुसे सरकार
बीजू जनता दल के सांसद ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि “हमारे सुझावों को जेपीसी ने नजरअंदाज किया है। मुसलमानों के धर्म में हस्तक्षेप क्यों करना चाहते हैं? हमारे धर्म में दखल देने की क्या आवश्यकता है? केंद्र सरकार की हमारी कौम में घुसने की कोशिश के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आप लोग आग से खेल रहे हैं, अल्लाह आपको माफ़ नहीं करेगा, वह आपको सजा देगा। अल्लाह की लाठी में आवाज नहीं होती।”
संसद में जल्द पेश हो सकता है बिल
इस प्रदर्शन में मोहिबुल्लाह खान ही नहीं, बल्कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई अन्य विपक्षी सांसद भी शामिल हुए और केंद्र सरकार पर हमला बोला। खबरों की मानें तो सरकार जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को संसद में पेश कर सकती है।
राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी
मुस्लिम संगठनों ने चेतावनी दी है कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों पर सरकार के नियंत्रण को बढ़ाएगा, जिससे समुदाय के अधिकार प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर यह विधेयक पारित होता है, तो इसके खिलाफ द देशव्यापी आन्दोलन होगा।
कार्रवाई रोके सरकार
प्रदर्शन में शामिल होने जंतर-मंतर पर पहुंचे एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, यह बिल कानून के नाम पर अराजकता को बढ़ाने वाला है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि यह वक्फ की सुरक्षा और पारदर्शिता के नाम पर उसकी संपत्तियों को समाप्त करने और उन पर कब्जा करने की साजिश है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह अपनी कार्रवाई को रोकें और इस विधेयक को वापस लें।
इसे भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड की JPC बैठक में हंगामा, TMC और BJP सांसद के बीच हुई तीखी बहस, कल्याण बनर्जी के हाथ में लगी चोट