



नई दिल्ली। CM Mamata Banerjee: लंदन दौरे पर गई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वहा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि वह मंच से बार-बार विरोधियों का स्वागत कर रही थीं और उन्हें मिठाई खिलाने का वादा कर रही थीं। दरअसल, ममता बनर्जी महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बोलने के लिए लंदन के केलॉग कॉलेज पहुंचीं थी, लेकिन वहां वामपंथी छात्र संगठनों ने उनका भारी विरोध शुरू कर दिया।’
इसे भी पढ़ें- Mamta Big Allegation On EC: फिर सवालों के घेरे में चुनाव आयोग, ममता बनर्जी ने लगाया ये गंभीर आरोप
इन मुद्दों पर भड़के थे छात्र
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के यूके चैप्टर से जुड़े छात्रों ने ममता बनर्जी के पहुंचते ही विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों के पास कई मुद्दे थे, जैसे आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में में हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पंचायत चुनाव में कथित अनियमितताएं और साल 2023 में नाबालिग लड़की से रेप।
চিত্ত যেথা ভয়শূন্য, উচ্চ যেথা শির
She doesn’t flinch. She doesn’t falter. The more you heckle, the fiercer she roars. Smt. @MamataOfficial is a Royal Bengal Tiger!#DidiAtOxford pic.twitter.com/uqrck6sjFd
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 27, 2025
ममता को बोलने नहीं दे रहे थे छात्र
छात्र ममता बनर्जी से इन सभी मुद्दे पर सवाल करना चाहते थे। वे लगातार उनका विरोध कर रहे थे और उन्हें बोलने नहीं दे रहे थे। आमतौर पर अपने विरोधियों के प्रति सख्त मानी जाने वाली ममता बनर्जी ने वहां काफी नरम रुख अपनाया। यहां तक कि जब छात्रों ने उनसे आर.जी. कर कॉलेज में बोलने के लिए कहा। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कथित बलात्कार मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने प्रश्नकर्ताओं का स्वागत किया और कहा, ‘आप अपनी आवाज उठा सकते हैं, यह लोकतंत्र है। मैं सुनूंगी।’
बंगाल आकर राजनीति करने को कहा
इस दौरान ममता बनर्जी ने बताया कि, जिस आरजी कर मेडिकल कालेज की घटना पर सवाल किया जा रहा है, उसकी जांच अब सीबीआई कर रही है। इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा, “यह मामला अब केंद्र सरकार की जांच के अधीन है, हमारा अब इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने विरोध कर रहे छात्रों को बंगाल आकर राजनीति करने को कहा। ममता ने कहा, यहां राजनीति मत कीजिये, अगर राजनीति करनी है, तो बंगाल आइए और वहां मुझसे मुकाबला कीजिए। इसी बीच एक प्रदर्शनकारी ने उन पर आरोप लगते हुए सवाल किया कि, तृणमूल कांग्रेस की नेता ने कभी उंगलियां तोड़ने की धमकी दी थी। इस पर जवाब देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप झूठ बोल रहे हैं।’
Finally, Mamata Banerjee is facing some music????????????????
Chaos & Protests at Kellogg College, Oxford University during Mamta’s event as she’s heckled down. People questioned her about RG Kar murder case & Violence in Bengal???????????? pic.twitter.com/96v96r0kmC
— Rishi Dr. (????मोदी का परिवार????) (@rishi_dr119) March 28, 2025
संप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने की अपील
ममता बनर्जी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पुरुष छात्रों को भाई कहकर संबोधित किया। उन्होंने उनसे सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने अपील की। जाहिर है सांप्रदायिक ताकतों से ममता बनर्जी का इशारा भारतीय जनता पार्टी की तरफ था। उन्होंने छात्रों से कहा, ‘हम आप सभी से प्यार करते हैं, इसे राजनीतिक मंच मत बनाइए, अगर आपको राजनीति करनी है, तो बंगाल आइए और अपनी पार्टी को मजबूत कीजिए, सांप्रदायिक ताकतों से लड़िए, मुझसे मत लड़िए,।
वामपंथी दलों पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने वामपंथी दलों पर को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने वामपंथी दलों पर आरोप लगाया कि, वह जहां भी जाती हैं, ये दल अराजकता फैलाने के प्रयास में जुट जाते हैं। इस दौरान उन्होंने वामपंथी धड़े के प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, जब आपके नेता यहां आएंगे तो यहां भी ऐसा ही माहौल बन सकता है। वामपंथी छात्र संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बीच ममता बनर्जी ने 1990 की एक घटना की याद साझा की। उन्होंने बताया कि, 1990 में कोलकाता के हाजरा क्रॉसिंग पर सीपीएम समर्थकों ने उन पर हमला किया था। उन्होंने ऑक्सफोर्ड में विरोध प्रदर्शन के बाद 1990 के हमले के बाद की अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी दिखाई।
दोहराया ‘सर्वधर्म समभाव’ का सिद्धांत
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोल’ते हुए ममता बनर्जी ने ‘सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत को भी दोहराया। अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी ने यह भी साफ किया कि वह सभी धर्मों की एकता में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी धर्मों में विश्वास रखती हूं। मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सबके लिए हूं।’ उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्र समूह पर एकता के खिलाफ होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मैं एकता की बात करती हूं, लेकिन आप लोग नहीं करते।
एकता में ताकत है
लंदन से केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं मरने से पहले एकता देखना चाहती हूं। एकता हमारी ताकत है और विभाजन ही हमारे पतन का कारण बनती है। यह स्वामी विवेकानंद का विश्वास था। एकता बनाए रखना एक कठिन काम है, लेकिन लोगों को विभाजित करने में बस एक पल लगता है। क्या आपको लगता है कि दुनिया ऐसी विभाजनकारी विचारधारा को बरकरार रख सकती है?’
भाजपा पर की तीखी टिप्पणी
हालांकि इससे पहले भाजपा ने उन पर तीखी टिप्पणी की थी। भाजपा आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने उनके एक वीडियो की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत के दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से परेशानी है… यह वाकई शर्मनाक है। यह उनके संवैधानिक पद के लिए अपमान की बात है। विदेशी धरती पर ऐसा व्यवहार कौन कर सकता है?”
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has a problem with India becoming the world’s largest economy… This is truly shameful. She is a disgrace to the constitutional office she holds. Who behaves like this on foreign soil? pic.twitter.com/XupCVb4C2i
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 27, 2025
टीएमसी बोली, रॉयल बंगाल टाइगर हैं ममता
ताजा घटना पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें बंगाल टाइगर बताया। तृणमूल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “वह पीछे नहीं हटती हैं, न ही डरती हैं। जितना आप उन्हें रोकेंगे, वह उतनी ही जोर से दहाड़ेगी। श्रीमती ममता बनर्जी रॉयल बंगाल टाइगर हैं।’
“Where the mind is without fear and the head is held high…”
With unwavering determination and indomitable spirit, Smt. @MamataOfficial has once again risen above every conspiracy and challenge, responding like the Royal Bengal Tiger.
At Kellogg College, University of Oxford,… pic.twitter.com/jMx1K26EOn
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 28, 2025
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi: वोटर लिस्ट पर सदन में चर्चा की मांग, राहुल बोले-‘देश भर में उठ रहे सवाल’