Home » राष्ट्रीय » PM Modi Varanasi Visit: पीएम ने काशी को दी 3900 करोड़ की सौगात, कहा- 10 वर्षों में तेजी से हुआ विकास

PM Modi Varanasi Visit: पीएम ने काशी को दी 3900 करोड़ की सौगात, कहा- 10 वर्षों में तेजी से हुआ विकास

News Portal Development Companies In India
PM Modi Varanasi Visit
वाराणसी। PM Modi Varanasi Visit:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में हैं। यहां उन्होंने 3900 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, पिछले 10 वर्षों में बनारस के विकास को नई गति मिली है। काशी ने आधुनिक समय को साधने के साथ ही विरासत को भी सहेजा है। साथ ही भविष्य को उज्ज्वल बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
कनेक्टिविटी पर खर्च हुए 45 हजार करोड़

PM Modi Varanasi Visit

उन्होंने कहा, आज काशी न केवल पुरातन है, बल्कि प्रगतिशील भी है। आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती भी है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले ने जीवन भर नारी शक्ति के कल्याण, उनके आत्मबल और सामाजिक कल्याण के लिए काम किया है। आज हम उनके विचारों, उनके संकल्पों और महिला सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं और उसे एक नई ऊर्जा दे रहे हैं। पीएम ने कहा, कुछ लोग सत्ता हथियाने में व्यस्त हैं, नका सिद्धांत है परिवार का साथ और परिवार का विकास जबकि हमारा (बीजेपी) मंत्र है सबका साथ सबका विकास। पिछले दशक में वाराणसी और आसपास के इलाकों की कनेक्टिविटी पर लगभग 45 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए।
आसपास के जिलों को मिल रहा लाभ

PM Modi Varanasi Visit

आज इस निवेश का लाभ पूरी काशी और आसपास के जिलों को मिल रहा है। यहां भदोही, गाजीपुर और जौनपुर की सड़कों पर भी काम शुरू हो गया है। भिखारीपुर और मंडीवाड़ी में फ्लाईओवर की लंबे समय से मांग थी, जिस पर भी जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। अब गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, आजमगढ़ को जोड़ने वाली सड़क चौड़ी हो गई है। जहां पहले जाम ही जाम दिखता था, आज वहां विकास की रफ्तार दिख रही है। काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए इस निवेश को आज भी स्टार दिया गया है। आज भी यहां हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है। हमारे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट का विस्तारीकरण का काम तेज गति से चल रहा है।

काशी में सिटी रोपवे का ट्रायल शुरू
एयरपोर्ट बड़ा हो रहा है, इसलिए इसे जोड़ने वाली सुविधाओं का विस्तार करना जरूरी था। अब एयरपोर्ट के पास 6 लेन की अंडरग्राउंड टनल बनने जा रही है। इसके साथ ही काशी में सिटी रोपवे का ट्रायल भी शुरू हो गया है।  पीएम ने कहा, बनारस दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में शामिल होगा जहां लोगों को ऐसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां कोई भी विकास या इंफ्रास्ट्रक्चर का काम होगा तो उसका पूरा लाभ पूर्वांचल के युवाओं को मिलेगा। अब सारनाथ जाने के लिए शहर के अंदर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगले कुछ महीनों में जब ये सारे काम पूरे हो जाएंगे तो बनारस में आना-जाना आसान हो जाएगा, गति बढ़ेगी, व्यापार भी बढ़ेगा और यहां कमाई और दवाई के लिए आने वाले लोगों को भी बहुत सुविधा मिलेगी।
भारत में होगा 2036 का ओलंपिक

PM Modi Varanasi Visit

काशी के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के निरंतर अवसर मिलें। अब हम इस दिशा में काम कर रहे हैं कि 2036 में ओलंपिक भारत में ही हो, लेकिन पदक जीतने के लिए आपको अभी से काम शुरू करना होगा। एक नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल गया है, जिसमें वाराणसी के सैकड़ों खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। वाराणसी विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। हमारी काशी इसका सबसे बड़ा मॉडल बन रही है। यहां गंगा की धारा भी है, तो भारत की चेतना का प्रवाह भी है।
बदल रही यूपी की  सूरत

PM Modi Varanasi Visit

काशी के हर मोहल्ले और गली में भारत का एक अलग रंग नजर आता है। मुझे खुशी है कि काशी तमिल संगम जैसे आयोजनों से एकता का सूत्र मजबूत हो रहा है। अब यहां एकता मॉल भी बनने जा रहा है, यहां भारत की विविधता नजर आएगी। यहां भारत के अलग-अलग जिलों के उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। बीते वर्षों में यूपी ने अपना आर्थिक नक्शा और सूरत भी बदली है। यूपी अब सिर्फ संभावनाओं की धरती नहीं रह गई है, अब ये सामर्थ्य और संकल्प की धरती बन रही है।
कई चीजों को मिला GI टैग

PM Modi Varanasi Visit

आज हर तरफ मेड इन इंडिया की गूंज है, ये ग्लोबल ब्रांड बन रहा है।  यहां की कई चीजों को GI टैग दिया गया है, जो बताता है कि ये चीजें इसी मिट्टी की देन हैं, जहां भी GI टैग पहुंचता है, बाजारों में ऊंचाइयों के रास्ते खुल जाते हैं।  पीएम ने कहा, आज पूरे देश में GI टैगिंग में यूपी नंबर वन है।  हमारी कला, हमारा हुनर ​​तेजी से अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल कर रहा है। अब तक वाराणसी का तबला, शहनाई, ठंडाई, लाल पेड़ा, तिरंगा बुफे, हर चीज को पहचान का नया पासपोर्ट GI टैग मिल चुका है। उन्होंने आगे कहा,  कल हनुमान जन्मोत्सव का पावन दिन है और आज मुझे संकटमोचन महाराज की काशी में आपसे मिलने का सौभाग्य मिला है। हनुमान जन्मोत्सव से पहले काशी के लोग आज यहां विकास का उत्सव मनाने के लिए जुटे हैं।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?