Home » राष्ट्रीय » Pahalagaam Aatanki Hamla: मोदी जी, POK को भारत में मिलाओ, पाकिस्तान के टुकड़े करो, हम आपके साथ है, उठी मांग

Pahalagaam Aatanki Hamla: मोदी जी, POK को भारत में मिलाओ, पाकिस्तान के टुकड़े करो, हम आपके साथ है, उठी मांग

News Portal Development Companies In India
Pahalagaam Aatanki Hamla
हैदराबाद। Pahalagaam Aatanki Hamla: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज होने लगी है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि, वे पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दें और पाक अधिकृत कश्मीर यानी कि पीओके को भारत में मिलाएं। रेड्डी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का उदहारण देते हुए कहा, जिस तरह से साल 1971 में उन्होंने निर्णायक कदम उठाया था, वैसे अब पीएम मोदी को भी उठाना चाहिए।
कैंडल मार्च में बोले सीएम

Pahalagaam Aatanki Hamla

ये मांग सीएम रेवंत रेड्डी ने ​​हैदराबाद में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाले गये कैंडल मार्च के दौरान की। उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। अब बातचीत से काम नहीं चलने वाला, अब कार्रवाई की जानी चाहिए। रेड्डी ने कहा, हम आपसे आगे बढ़ने का अनुरोध करते हैं। देश के 140 करोड़ भारतीय आपके साथ खड़े हैं। अब पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दो और पीओके को भारत में मिला दो। हम सब आपके साथ हैं। उन्होंने कहा, ये राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि सबको एक साथ मिलकर इसका बदला लेना होगा।
इंदिरा गांधी का दिया उदाहरण

Pahalagaam Aatanki Hamla

रेड्डी ने आगे कहा, जब हमारे देश के लोगों पर आतंकी हमला हुआ, तो इससे देश की 140 करोड़ जनता को तकलीफ हुई है। ऐसे में आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना होगा। उन्होंने यह भी कहा, आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में तेलंगाना के 4 करोड़ लोग और दुनिया के कम से कम 100 देशों के प्रतिनिधि आपके साथ खड़े हैं। हम इस लड़ाई में हर तरह से आपका समर्थन करेंगे।
1965 में लाहौर तक घुस गई थी भारतीय सेना 

Pahalagaam Aatanki Hamla

रेड्डी ने ये भी कहा, जब 1965 में  पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कड़ा जवाब दिया था और भारतीय सेना लाहौर तक घुस गई थी। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप के बाद युद्धविराम कर दिया गया था।  इसके बाद जब 1971 में पाकिस्तान ने दोबारा से हमला किया, तो तत्कालीन पीएम इंदिरा जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांटकर बांग्लादेश का निर्माण किया। उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि, पाकिस्तान की हरकतों का कड़ा जवाब दिया जाए। हमें निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है, क्योंकि अब बातचीत करने का न तो माहौल है और न ही समय।
ओवैसी का भी साथ

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस कैंडल मार्च में हिस्सा लिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हम सभी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। @revanth_anumula और हजारों भारतीय नागरिकों के साथ मैंने कायरतापूर्ण पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ निकाले गये कैंडल मार्च में भाग लिया।

इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि, भारत पहलगाम हत्याकांड में शामिल हर आतंकवादी और उनके समर्थकों की “पहचान करेगा, उन्हें ट्रैक करेगा और उन्हें उनके किये का दंड देगा। भारत,  हत्यारों का “दुनिया के अंत तक” पीछा करेगा। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी।

 

 

इसे भी पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमला, 10 पर्यटक घायल, 2 की मौत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?