
गुजरात। Rajnath Singh Reached Bhuj Air Base: ऑपरेशन सिन्दूर के खत्म होने बाद गुजरात के भुज एयरबेस पर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जहां एक तरफ वायुसेना के जवानों से मुलाकात की। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान को खड़े शब्दों में संदेश भी दिया। उन्होंने कहा, अभी ऑपरेशन सिन्दूर खत्म नहीं हुआ है, अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है, जो समय आने पर दिखाई जाएगी। इस दौरान रक्षामंत्री ने भारतीय एयरफ़ोर्स की जमकर तारीफ़ की।
इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor Photos: सामने आईं ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की तस्वीरें, दिखा- तबाह हुआ पाकिस्तान
जवानों की तारीफ़ की

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बशीर बद्र की शायरी ‘कागज का लिबास है…चरागों का शहर…चलना ज़रा संभल-संभल के… क्योंकि तुम नशे में हो… और लोकप्रिय डायलॉग फिक्चर अभी बाकी से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, आज हमारी एयर फ़ोर्स में इतनी ताकत है कि वह सरहद पार पाकिस्तान में घुस कर उसे धूल चटा सकती है। यह कोई छोटी बात नहीं है…। ऑपरेशन सिन्दूर में ये बात साबित हो चुकी है कि, भारत की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने में हैं। हमारी वायुसेना उसके हर कोने तक प्रहार करने में सक्षम है।
PM Shri @narendramodi has redefined India’s policy against terrorism, any attack on Indian soil will be considered as an act of war: RM Shri @rajnathsingh in Srinagar
“India prioritises peace, but any attack on its sovereignty will be responded to”https://t.co/nryB5HRz2g pic.twitter.com/n6QoZPwkYj
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) May 15, 2025
कहा-दुनिया ने देखी ताकत

जवानों को संबोधित करते ही रक्षा मंत्री ने कहा, पूरी दुनिया ने देखा कि है कि पाकिस्तान की धरती पर स्थित आतंकवाद के नौ ठिकानों को आपने आदमी साहस के साथ ध्वस्त कर दिया और सौ आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। बाद में पाकिस्तान द्वारा किये गये हमले में भी जबावी कारवाई में करते हुए उनके कई एयरबेस तबाह कर दिया।
डीआरडीओ को सराहा

इस दौरान राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की भी सराहना की। ‘ डीआरडीओ की बनाई गई ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को तो पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है। उन्होंने कहा, एक पुरानी कहावत है, दिन में तारे दिखाना…लेकिन यहां तो भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया है। आज भारत के जिस एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ़ पूरी दुनिया कर रहा है, उसमें DRDO द्वारा बनाये गए ‘आकाश’ और अन्य राडार सिस्टम की अहम भूमिका है। जवानो से बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी करते हैं, उससे भी कम समय में हम दुश्मन को निपटाते हैं।
दुनिया को किया आगाह
उन्होंने कहा, पाकिस्तान का परमाणु हथियारों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया हर किसी ने देखा। अब उसका स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर का नाकाब पूरी तरह से उतर चुका है। ऐसे में अगर इस स्थिति में वहां परमाणु हथियार तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वह कभी भी आतंवादियों के हाथ लग सकते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से पूरी दुनिया और पाकिस्तान की जनता को भी आगाह करते हुए कहा ये एक बड़े खतरे की बात है। पाकिस्तान की अवाम और पूरी दुनिया को ये समझना होगा कि वे एक बड़े बारूद के ढेर पर बैठे हैं।
शौर्य का प्रतीक है सिन्दूर

रक्षा मंत्री ने कहा, यह वो सिंदूर है जो श्रृंगार का नहीं बल्कि शौर्य का प्रतीक है, यह वो सिंदूर है जो सौंदर्य का नहीं बल्कि संकल्प का प्रतीक है, यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जिसे भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है। अब भारत तक तक चुप नहीं बैठेगा, जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता है।
क्या है भारत का ‘ऑपरेशन सिंदूर’

पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए की गई भारतीय सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। इस ऑपरेशन के तहत भारत के सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान और पीओके में स्थित कई सैन्य ठिकानों और आतंकी शिविर को भारी नुकसान पहुंचाया। इस पूरे ऑपरेशन को सफल बनाने में इंडियन एयर फोर्स का सबसे बड़ा योगदान रहा। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो फाइटर एयरक्राफ्ट समेत 5 एयरक्राफ्ट भी नष्ट दिए।
इसे भी पढ़ें- Opration Sindoor: ऑपरेशन सिन्दूर में मारे गए ये टॉप आतंकी कमांडर, मसूद का साला भी शामिल









Users Today : 8

