Home » राष्ट्रीय » 30 Naxalites Killed: अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 30 नक्सली, एक करोड़ का इनामी भी शामिल!

30 Naxalites Killed: अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 30 नक्सली, एक करोड़ का इनामी भी शामिल!

News Portal Development Companies In India
30 Naxalites Killed

छत्तीसगढ़। 30 Naxalites Killed: सुरक्षाबल देश को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी घोषणा कर चुके हैं कि मार्च 2026  तक भारत पूरी तरह से नक्सल मुक्त हो जायेगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में आए दिन सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। इसी कड़ी में आज बुधवार को भी राज्य के नारायणपुर इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 30 नक्सलियों को मार गिराया है। इसकी जानकारी खुद गृहमंत्री विजय शर्मा ने दी है।

इसे भी पढ़ें- Naxalism Will End: नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर

एक जवान भी शहीद

30 Naxalites Killed

गृहमंत्री ने बताया, नारायणपुर इलाके में नक्सल के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान हुए एनकाउंटर में 30 से ज्यादा नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं। इस ऑपरेशन में एक जवान की भी शहादत हुई है, वहीं, एक जवान घायल बताया जा रहा है। गृह मंत्री ने बताया, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। यही वजह है कि अभी जब्त हथियारों की जानकारी नहीं दी जा सकती।

नक्सली नेता नंबाला केशव राव भी शामिल!

सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि, अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गये 30 नक्सलियों में शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसव राज भी शामिल है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि, बसव राज पर एक करोड़ रुपये का इनाम है और वह नक्सलियों का महासचिव है। अगर सच में बसव राज मारा गया है, तो ये सुरक्षबलों की बड़ी जीत है। इसे मार कर नक्सल विरोधी मोर्चे पर डीआरजी जवानों ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, नक्सल नेता बसव राज की तलाश देशभर की सुरक्षा एजेंसियों को थी। ऐसे में सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।

 अप्रैल में मारे गये थे 31 नक्सली

30 Naxalites Killed

इससे पहले छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के आसपास के घने जंगलों में केन्द्रीय और राज्य सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ 21 दिनों तक व्यापक अभियान चलाया था, जिसमें कम से कम 31 नक्सली मारे गये थे। सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम ने बताया था कि 21 अप्रैल से शुरू हुए 21 दिनों के अभियान में सुरक्षा बलों में 31 माओवादियों के शव बरामद किए हैं, जिनमें से 28 की पहचान कर ली गई है।

कई शीर्ष नक्सली भी मारे गये

30 Naxalites Killed

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘वॉर 2’ का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में दिखाई देंगे, और उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए बजट का लगभग एक चौथाई हिस्सा, यानी 48 करोड़ रुपये, फीस के रूप में लिया है। साथ ही नक्सलियों की चार तकनीकी इकाइयों को नष्ट कर दिया है, जो हथियार और आईईडी बनाने का काम करती थीं। अधिकारियों ने बताया, ऑपरेशन के दौरान एकत्र किए गए तथ्यों और सूचनाओं का विश्लेषण करने के बाद, ये पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि, मुठभेड़ों के दौरान कई वरिष्ठ माओवादी नेता या तो मार दिए गये हैं  या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

30 Naxalites Killed

अधिकारियों का कहना है कि, हमने जो भी लक्ष्य तय किया था, उससे कहीं अधिक हासिल कर लिया है, हमें विश्वास कि यह नक्सलवाद के अंत की शुरुआत है, हम 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने का लक्ष्य रखते हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्गम क्षेत्रों के कारण सुरक्षा बल सभी शवों को बरामद नहीं कर पाए हैं और घायलों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, लेकिन हमने नक्सलियों की शक्ति को काफी कमजोर कर दिया है। उन्होंने कहा, इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 35 हथियार और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किये हैं, जिसमें स्वचालित, अर्ध-स्वचालित और देशी हथियार शामिल हैं।

सुरक्षाबलों ने नष्ट किए कारखाने

अधिकारियों ने बताया, अभियान के दौरान जब्त किए गए सामानों में 450 आईईडी, बड़ी संख्या में डेटोनेटर, विस्फोटक उपकरण, 12,000 किलोग्राम अन्य सामग्री, जिसमें चिकित्सा आपूर्ति, विद्युत उपकरण, नक्सल साहित्य आदि शामिल हैं। इसके अलावा नक्सलियों के चार हथियार बनाने वाले कारखानों को भी नष्ट कर दिया गया और वहां से जनरेटर, ड्रिल, मोटर और कटर बरामद किए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Campaign against Naxalism: नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, सरकार ने बनाई ये योजना, 45 लाख इनामी को भी है ढेर करने का प्लान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?