Home » राष्ट्रीय » Gujarat Plane Crash: गुजरात में प्लेन क्रैश, दूर-दूर तक दिखीं आग की लपटें, सभी यात्रियों की मौत की आशंका

Gujarat Plane Crash: गुजरात में प्लेन क्रैश, दूर-दूर तक दिखीं आग की लपटें, सभी यात्रियों की मौत की आशंका

News Portal Development Companies In India
Gujarat Plane Crash

अहमदाबाद। Gujarat Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एक प्लेन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। ये घटना अहमदाबाद के मेघानी इलाके में घटी है। हादसे की कई डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसमें ऊंची-ऊंची आग की लपटें देखीं गईं। काले धुएं के गुबार से पूरा आसमान काला हो गया है। कहा जा रहा है कि, इस विमान में  क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। हादसे की वीभत्सता को देखकर सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Jaguar Fighter Jet Crash: क्रैश हुआ जगुआर, पायलट की मौत, एक घायल

राहत और बचाव कार्य जारी 

Gujarat Plane Crash

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 15 किमी की दूरी पर स्थित मेघानी नगर में हुआ। हालांकि, अभी तक किसी तरह के जनहानि की खबर नहीं आई है। शुरुआती तस्वीरों को देखने पर पता चल रहा है कि, विमान के परखच्चे उड़ गये हैं और उसमें आग लग गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। तस्वीर में दिख रहा है कि विमान का एक विंग टूटकर गिर गया है। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

अफरा-तफरी का माहौल  

हालांकि, अभी ये नहीं पता चल पाया है कि, हादसे के दौरान, विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था या फिर टेकऑफ कर रहा था। माना जा रहा है कि ये विमान एयर इंडिया का है। हादसे के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। लोग इधर से उधर भाग रहे हैं। विमान का अधिकांश हिस्सा जलाकर राख हो गया है। जिस बिल्डिंग से विमान टकराया था वह भी क्षतिग्रस्त हो गई है। एयरपोर्ट के पास स्थित सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है।

11 साल पुराना था प्लेन

Gujarat Plane Crash

बताया जा रहा है कि ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और टेक ऑफ़ के कुछ ही देर बाद मेघानी नगर के पास क्रैश हो गया। विमान में क्रू मेंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे। इस बात की पुष्टि अहमदाबाद पुलिस ने की है। मेघानीनगर एयरपोर्ट से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एयरपोर्ट अथारिटी में अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि,  क्रैश प्लेन बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर लगभग 11 साल पुराना है।

 

इसे भी पढ़ें- Plane crash: रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ विमान, तेज विस्फोट के साथ लगी आग, पायलट की मौत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?