अगर आप भी आईपीओ (IPO) के जरिये शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके मोटी कमाई करना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िए। दरअसल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक और दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स को वित्त जुटाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी से इनीशियल प्राइस ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी मिल गई है। अब ये दोनों कंपनियां जल्द ही आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं। सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार दोनों ही कंपनियों के आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे को बीते 10 जून को स्वीकृति मिल गई है।
इसे भी पढ़ें- 34 हजार डॉलर लो और देश छोड़ो, इस देश ने मुस्लिमों को दिया ऑफर, सामने आई ये वजह
सेबी से मिली मंजूरी
इस स्वीकृति के मिलने का मतलब है कि अब ये दोनों ही कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी में तेजी से जुट गई हैं। ओला इलेक्ट्रिक के प्रस्तावित आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के अतिरिक्त प्रवर्तकों एवं निवेशकों के पास मौजूद 9.52 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की भी जाएगी। बता दें कि बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त, 2021 में अपना पहला ईवी दोपहिया मॉडल पेश किया था। यह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने के अलावा इनके लिए बैटरी पैक एवं मोटर भी बनाने का काम करती है।
कंपनी के कामकाज में होगा रकम का इस्तेमाल
वहीं दवा सेक्टर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों के पास मौजूद 1.36 करोड़ इक्विटी शेयर की भी बिक्री पेशकश की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Price Hike: प्याज के बाद अब टमाटर भी ला सकता है आंखों में आंसू, इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम