



नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार की शानदार बढ़त के बीच आईपीओ (IPO) बाजार में भी खूब तेजी आई है, जो कम होने का नाम नहीं ले रही है। यहां हर हफ्ते कई नए आईपीओ लॉन्च होते हैं, जो निवेशकों को पैसा बनाने के अवसर प्रदान करते हैं। वहीं अब सबसे बड़े LIC IPO का रिकॉर्ड टूटने वाला है। कहा जा रहा है कि घरेलू बाजार के इतिहास में अब सबसे बड़ा नया IPO जल्द ही लांच होने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- UP News: दीवाली से पहले योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा
हुंडई को मिली सेबी की मंजूरी
एक रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई जल्द ही अपनी लोकल यूनिट का आईपीओ (IPO) लेकर आ रही है। दरअसल, हुंडई इंडिया के आईपीओ के प्रस्ताव को बाजार नियामक सेबी से हरी झंडी मिल गई है। रिपोर्ट में यह दावाअधिकारिक सूत्रों के हवाले से किया गया है। हालांकि इस बारे में अभी न तो हुंडई ने और न ही सेबी की तरफ से अधिकारिक जानकारी सामने आई है।
भारत की टॉप-3 कंपनियों में शामिल है हुंडई
आपको बता दें की हुंडई का नाम भारतीय बाजार की टॉप-3 कंपनियों में शुमार है। कंपनी ने भारतीय बाजार में आईपीओ (IPO) लाने के लिए करीब 3 महीने पहले बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया था। इसके लिए कंपनी ने जेपी मॉर्गन, सिटीग्रुप, एचएसबीसी जैसे कई बड़े बैंकरों को मैनेजर नियुक्त किया था। बता दें कि कुछ महीने पहले एक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से कहा गया था कि हुंडई इंडिया का नियोजित आईपीओ 3 बिलियन डॉलर का हो सकता है। भारतीय मुद्रा में यह रकम 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।
LIC 2022 में लाई थी 21,000 करोड़ का IPO
गौरतलब है कि मौजूदा समय में भारतीय बाजार में सबसे बड़े आईपीओ (IPO) का रिकॉर्ड राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी एलआईसी के पास है, जिसका लगभग दो साल पहले मई 2022 में लगभग 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ आया था। इसका मतलब है कि हुंडई इंडिया का आईपीओ आने के बाद एलआईसी का ये रिकार्ड टूट जायेगा और एक नया रिकार्ड बनेगा।
इसे भी पढ़ें- UPI लाया भारत में डिजिटल क्रांति, तेजी से बढ़ा लेनदेन, वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े