Home » अन्य » Hike Food Oil: फेस्टिव सीजन ने महंगा हुआ फूड ऑयल, जानें वजह और रेट

Hike Food Oil: फेस्टिव सीजन ने महंगा हुआ फूड ऑयल, जानें वजह और रेट

News Portal Development Companies In India
food oil price

नई दिल्ली। Hike Food Oil:  त्योहारों के इस सीजन में आम जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ गई है। दरअसल, सितंबर में भारत का खाद्य तेल आयात सालाना आधार पर 29 फीसदी गिरकर 10,64,499 टन रह गया। कच्चे तेल और रिफाइंड पाम तेल के कम आयात के कारण खाद्य तेल के आयात में गिरावट आई है। यह जानकारी इंडस्ट्री डेटा से  प्राप्त हुई है। पिछले साल इसी महीने में खाद्य तेलों का आयात 14,94,086 टन रहा था।

इसे भी पढ़ें- Vegetables Hike: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, प्याज के साथ टमाटर और हरी सब्जियों ने भी बिगाड़ा बजट 

एसईए ने जारी किए आंकड़े

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने शुक्रवार को सितंबर के लिए वनस्पति तेलों (खाद्य और गैर-खाद्य दोनों) के आयात आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक सितंबर में गैर-खाद्य तेलों का आयात 57,940 टन से घटकर 22,990 टन रह गया। आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर में वनस्पति तेलों का आयात 30 प्रतिशत गिरकर 10,87,489 टन ​​हो गया, जो एक साल पहले 15,52,026 टन था।

इसे भी पढ़ें- UP News: दीवाली से पहले योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा

आयातक हुए सतर्क 

एसईए के आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य तेल समूह में कच्चे पाम तेल का आयात इस साल सितंबर में गिरकर 40 लाख 32 हजार 510 टन रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 70 लाख 5643 टन था। इस बीच रिफाइंड पाम तेल का आयात 10 लाख 28 हजार 954 टन से घटकर 84 हजार 279 टन रह गया। कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात भी 300,732 टन से गिरकर 152,803 टन हो गया। एसईए ने आयात में गिरावट के लिए जुलाई और अगस्त में अत्यधिक आयात और अपर्याप्त मांग को जिम्मेदार ठहराया। ऐसे में बंदरगाह की इनवेंटरी बढ़ गई है। कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण आयातक भी सतर्क हो गये हैं।

त्योहारी सीजन में बढ़ती है मांग

तेल की खुदरा कीमत में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सरसों के तेल में देखने को मिल रही है। सोयाबीन और सूरजमुखी तेल की कीमतें भी पिछले कुछ समय से बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले कुछ वर्षों में तेल की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है। वहीं त्योहारी सीजन के चलते देश में खाद्य तेल की मांग बढ़ती जा रही है। इससे अक्टूबर में पाम तेल का आयात 70 लाख टन से अधिक हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- Onion Prices: रुला रहा प्याज, सरकार के दखल के बाद भी नहीं मिली राहत

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?