



नई दिल्ली। क्विक कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में शुमार ब्लिंकिट (Blinkit) ने अब आपकी पॉलिसी में कुछ बदलाव किया है। नई पॉलिसी के तहत अब ब्लिंकिट के कर्मचारियों के लिए नौकरी छोड़ना आसान नहीं होगा। दरअसल, ज़ेप्टो, फ्लिपकार्ट मिनट्स और स्विगी इंस्टामार्ट जैसी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के योग्य कर्मचारियों की भर्ती के प्रयासों के चलते ब्लिंकिट ने अपनी शून्य नोटिस नीति को समाप्त कर दिया है। ऐसे में अब ब्लिंकिट के कर्मचारी नोटिस देने के तुरंत बाद नौकरी नहीं छोड़ सकेंगे। कर्मचारियों को अब नौकरी छोड़ने से दो महीने पहले नोटिस देना होगा।
इसे भी पढ़ें- PM Internship Scheme launched: देश की 500 नामी कंपनियों में मिलेगा इन्टर्नशिप करने का मौका, यहां है पूरी डिटेल
कंपनी ने लांच की गार्डन लीव पॉलिसी
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिंकिट ने कंपनी के रोजगार अनुबंध में भी बदलाव किए हैं। नए अनुबंध के तहत कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने से पहले जीरो से दो महीने तक का नोटिस देना होगा। इसके अलावा कंपनी ने गार्डन लीव पॉलिसी भी लांच की है। इस पॉलिसी के तहत अगर कंपनी को पता चलता है कि उसका कोई कर्मचारी किसी प्रतिद्वंदी कंपनी में जा रहा है कि तो उसे तुरंत दो महीने की छुट्टी पर भेज दिया जायेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा, ताकि कंपनी का कोई डेटा लीक न होने पाए।
5.5 बिलियन डॉलर से अधिक है क्विक कॉमर्स का व्यवसाय
मौजूदा समय में देश का क्विक कॉमर्स व्यवसाय 5.5 बिलियन डॉलर से अधिक है और दिनों दिन इसमें विस्तार हो रहा है। पुरानी कंपनियों के अलावा इसमें फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियां भी कूद पड़ी हैं। ये सभी कंपनियां उद्योग जगत के टॉप टैलेंट को अपनी तरह खींचने की कोशिश में लगी हैं। ऐसे में ब्लिंकिट जैसी पुरानी कंपनियां दबाव महसूस कर रही हैं। इस दबाव के कारण कंपनी ने शून्य नोटिस नीति को खत्म कर दिया है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ज़ेप्टो और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां ब्लिंकिट के पुराने कर्मचारियों को बड़े ऑफर का लालच देकर अपने यहां ज्वाइन करा रही हैं। नोटिस अवधि बढ़ाने से ब्लिंकिट के पास अपने अच्छे कर्मचारियों को रोके रखने के मौका मिल जायेगा।
क्विक कामर्स सेक्टर में बढ़ा इन्वेस्टमेंट
इसके अलावा क्विक कामर्स सेक्टर में इन्वेस्टमेंट भी तेजी से बढ़ा है, जो और ज्यादा जोखिम वाला हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में Zepto को 340 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है, जिससे ये कंपनी तेजी से ग्रोथ कर रही है। उधर फ्लिपकार्ट मिनट्स ने बेंगलुरु में भी अपना फैलाव शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी अब अन्य प्रमुख शहरों में भी पहुंच बढ़ाने में लगी हुई है। वहीं स्विगी ने भी हाल ही में एक प्रमुख आईपीओ लॉन्च करने की घोषणा की है। इस साल यह कंपनी शेयर मार्केट में एंट्री ले लेगी। इससे इंस्टाग्राममार्ट की स्थिति मजबूत होगी।
इसे भी पढ़ें- Swiggy ने IPO ड्राफ्ट फाइल को किया अपडेट, देश के सबसे बड़े IPO की लिस्ट में बना सकता है जगह