Home » अन्य » Cervical Cancer: 10 वर्षों की टेस्टिंग के बाद मिला सर्वाइकल कैंसर का इलाज, 40%कम हुआ मौत का खतरा

Cervical Cancer: 10 वर्षों की टेस्टिंग के बाद मिला सर्वाइकल कैंसर का इलाज, 40%कम हुआ मौत का खतरा

News Portal Development Companies In India
Cervical Cancer

Cervical Cancer New Treatment: मौजूदा समय में भारत समेत दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, यह महिलाओं में होने वाल चौथा सबसे आम कैंसर है। हर साल दुनिया भर से इसके 6.6 मिलियन नए मामले सामने आते हैं, जिनमें से 3.5 लाख लोगों की मौत हो जाती है। ब्रिटेन में सर्वाइकल कैंसर से हर साल लगभग 3,200 लोग पीड़ित होते हैं। इनमें से 800 लोग जान गंवा देते हैं। इनमें अधिकांश प्रभावित महिलाएं  30 साल से कम उम्र की होती हैं। वहीं सर्वाइकल से पीड़ित लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब इसका इलाज खोज लिया गया है। 10 वर्षों की सघन टेस्टिंग के बाद अब जाकर चिकित्सा विज्ञान ने इस केस में बेहतरीन परिणाम हासिल किये हैं। नए उपचारों से सर्वाइकल कैंसर से मरने का खतरा लगभग 40 फीसदी तक कम हो जायेगा।

 इसे भी पढ़ें-यूरिक एसिड के लिए रामबाण है तेजपत्ता, यहां जानें कैसे करना है इस्तेमाल

क्या है सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV) के कारण होता है। अगर आप एक से अधिक पार्टनर के साथ रिश्ते में हैं, तो आपको इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है। यदि सेक्स के दौरान आपकी योनि से रक्तस्राव, अत्यधिक स्राव, दुर्गंध या दर्द का अनुभव हो तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए और बिना समय गंवाए पैप स्मीयर, सर्वाइकल बायोप्सी या पेट का अल्ट्रासाउंड कराकर इसकी जांच करानी चाहिए।

क्या है सर्वाइकल कैंसर का नया इलाज 

सर्वाइकल कैंसर में ये नया इलाज काफी कारगर माना जा रहा है। इस इलाज से सर्वाइकल से पीड़ित मरीज़ों की मौत का ख़तरा 40% तक कम हो जायेगा। इसे पिछले 25 सालों में इस बीमारी का सबसे अच्छा इलाज माना जा रहा है। इस नए उपचार के तहत रोगियों को कीमोथेरेपी का एक छोटा कोर्स मिलता है, जिसके बाद कीमोथेरेपी और विकिरण थेरेपी का काम्बिनेशन दिया जाता है। इस इलाज को लेकर यूके, मैक्सिको, भारत, इटली और ब्राजील में 10 वर्षों के परीक्षण किया जा रहा था, जिसमें अब जाकर सफलता मिली है।

क्या कहते हैं शोधकर्ता

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने पाया कि इस नए उपचार से न केवल मरीजों की मृत्यु का खतरा कम हुआ, बल्कि कैंसर के दोबारा लौटने का खतरा भी 35 प्रतिशत तक कम हो गया। अध्ययन के नतीजे लैसेट  पत्रिका में प्रकाशित हुए है। परीक्षण का नेतृत्व करने वाली डॉ मैरी मैककॉर्मैक ने कहा, “यह सर्वाइकल कैंसर का सबसे अच्छा इलाज है, अब इसे दुनिया भर में उपलब्ध कराने की जरूरत है।’  कैंसर रिसर्च यूके के मुख्य कार्यकारी डॉ. इयान फॉल्स ने कहा, “यह उपचार सर्वाइकल कैंसर के रोगियों के लिए आशा की एक नई किरण  लेकर आया है’

इसे भी पढ़ें-ग्लोइंग स्किन: अगर कम हो रहा है चेहरे का ग्लो, आ रही हैं झुर्रियां, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?