Home » अंतर्राष्ट्रीय » चुनाव कैंपेन के बीच McDonald’s पहुंचे ट्रंप, सर्व किया खाना, भारतीय जोड़े से की गुफ्तगू

चुनाव कैंपेन के बीच McDonald’s पहुंचे ट्रंप, सर्व किया खाना, भारतीय जोड़े से की गुफ्तगू

News Portal Development Companies In India
Trump reached McDonald's,

वॉशिंगटन।  Trump reached McDonald’s,: अमेरिका में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे जीत के लिए जोर आजमाइश भी तेज हो रही है। इसी कड़ी में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में अलग तरीके से प्रचार किया। वे यहां मैकडॉनल्ड्स में काम करते नजर आए। उनका इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें-एक्सपर्ट ने दी चेतावनी: जापान और अमेरिका पर मंडरा रहा खतरा, कभी भी हमला कर सकता है चीन 

पांच नवंबर को होंगे चुनाव

गौरतलब है कि यहां 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन बनेगा। ऐसे में यहां चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं जबकि डेमोक्रेट्स ने कमला हैरिस को मैदान में उतारा है।

ग्राहकों को सर्व किया खाना

शर्ट और टाई के ऊपर एप्रन पहने हुए ट्रम्प मैकडॉनल्ड्स में फ्राइज़ बना रहे हैं साथ ही वे वहां के कर्मचारियों के साथ बातचीत भी कर रहे हैं। इस मामले में, राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि सटीक और त्वरित कार्यान्वयन के लिए बहुत अधिक विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। मुझे यह काम पसंद है। उन्होंने वह मौजूद ग्राहकों को खाना भी सर्व किया। इसी दौरान उन्होंने एक भारतीय शख्स से भी बातचीत की, जो रिपब्लिकन उम्मीदवार की तारीफ किए बिना नहीं रह सका। इस भारतीय शख्स ने दोबारा उनके राष्ट्रपति बनने की इच्छा जताई। वीडियो में ट्रंप अपनी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस का मजाक उड़ाते भी नजर आये।

 

 कमला हैरिस के बयान पर किया पलटवार

अगर मीडिया रिपोर्एट्स की मानें तो डोनाल्ड ट्रम्प ने वास्तव में चुनावी हलचल के बीच मैकडॉनल्ड्स का दौरा किया और कमला हैरिस द्वारा कॉलेज में रहने के दौरान फास्ट फूड चेन में काम करने के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैंने मैकडॉनल्ड्स में हैरिस से 15 मिनट अधिक समय तक काम किया।” दरअसल, कमला हैरिस ने कहा कि जब वह छात्रा थीं तो उन्होंने अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स में काम किया था, जिसका ट्रंप ने पलटवार किया।

इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान पर अमेरिका का एक्शन: इस प्रोजेक्ट पर लगाया बैन, चीन ने जताई आपत्ति

40 लाख से अधिक लोगों ने देखा वीडियो

Trump reached McDonald's,

ट्रंप के इस वीडियो को अब तक 40 लाख लोग देख चुके हैं। यह सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एप्रन पहने हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वे तेल में आलू पकाते हुए नजर आए। कुछ सेकंड बाद ही मैक्डोनाल्ड्स की खिड़की के बाहर एक कार आकर रुकी, जिसमें  एक भारतीय पुरुष एक महिला के साथ बैठा था।

भारतीय शख्स को सौंपा खाने का पैकेट

ट्रंप ने तुरंत एक खाने का पैकेट उठाया और उन्हें देने लगे। पूर्व राष्ट्रपति को देखते ही उस व्यक्ति ने उनका अभिवादन किया और उनकी प्रशंसा करने लगा। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने हाथ मिलाया और खरीदार को पैकेज सौंप दिया। इसके बाद उसने  धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने हम जैसे सामान्य लोगों को यहां आने का मौका दिया।साथ ही शख्स ने ट्रंप का आभार भी जताया। उसने बार-बार उन्हें राष्ट्रपति कहा और जोर देकर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति फिर से चुनाव जीतें। इसके अलावा उनके साथ मौजूद महिला ने मजाक में कहा कि गोली खाने के लिए वह उन्हें धन्यवाद देती हैं।

यूजर्स ने उड़ाया मजाक

ट्रंप के इस वीडियो को हॉजट्विन्स ने सोशल नेटवर्क एक्स पर शेयर किया है। इसके साथ एक पोस्ट भी लिखी। उन्होंने लिखा- “सभी अमेरिकी ट्रम्प को प्यार करते हैं।” हालांकि, कुछ यूजर्स ने ट्रंप और भारतीय शख्स के बीच हुई इस दोस्ताना बातचीत का जमकर मजाक उड़ाया। किसी ने कहा कि भारतीयों के लिए ऐसा करना स्वाभाविक है, उनके लिए इस तरह का व्यवहार करना सामान्य बात है, हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, हे भगवान, मैं हंसते-हंसते गिरने जा रहा हूं। एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या ग्राहक को उसकी बात समझ में आई।

इसे भी पढ़ें- चीन की विस्तारवादी नीति से उड़ी पड़ोसी मुल्कों की नींद, ड्रैगन ने अब भूटान पर भी किया कब्जा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?