Home » अन्य » Akhilesh Yadav का ऐलान, संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देगी सपा

Akhilesh Yadav का ऐलान, संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देगी सपा

News Portal Development Companies In India
Akhilesh Yadav

लखनऊ। Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को समाजवादी पार्टी 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। सांसद रुचि वीरा ने कहा कि पार्टी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वह परिवार की मदद करेंगे। सहायता राशि जल्द ही परिजनों को हस्तांतरित कर दी जाएगी। साथ ही समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि सरकार प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करे।

इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में CJI की नसीहत, निष्पक्ष रहे सरकार और ट्रायल कोर्ट

मस्जिद में सर्वे के दौरान फैली थी हिंसा

गौरतलब है कि, 24 नवंबर को संभल में मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा फ़ैल गई थी। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग घायल हो गये थे। इस हिंसा में डिप्टी एसपी के पैर में भी गोली लग गई थी। इसके बाद से जिले की स्थिति तनाव पूर्ण है। यहां पुलिस का कड़ा पहरा है। वहीं दूसरी तरफ मामले पर राजनीति भी खूब हो रही है।

सपा नेताओं के घर के बाहर तैनात हुई पुलिस 

इधर शनिवार की सुबह नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और विधानसभा में विपक्ष के नेता लालबिहारी यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई अन्य नेताओं के घर के बाहर  पुलिस तैनात कर दी गई है। दरअसल, सपा का एक डेलिगेशन संभल जाने की तैयारी कर रहा था। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए इनके घर के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया। एक सूत्र के मुताबिक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में सपा का 15 सदस्यीय डेलिगेशन संभल जाने वाला था। सपा नेता संभल में पीड़ितों से मिलकर हालात की जानकारी लेना चाह रहे थे, लेकिन उनके निकलने से पहले ही पुलिस उनके घर पहुंच गई और उन्हें घर के अंदर ही रोक लिया गया।

इसे भी पढ़ें- Sambhal violence: राहुल ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, कहा- ‘पक्षपात का नतीजा है संभल हिंसा’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?