मुंबई। Stock Market: भारतीय शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच एक आईपीओ निवेशकों के लिए खुशी लेकर आया है। मौजूदा जीएम के मुताबिक, जिसे भी यह आईपीओ अलाट होगा उसे लिस्टिंग के पहले दिन करीब 48 फीसदी का मुनाफा होगा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड के आईपीओ की। 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 3 दिसंबर यानी कल है।
इसे भी पढ़ें- Price Hike: प्याज के बाद अब टमाटर भी ला सकता है आंखों में आंसू, इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम
पहले दिन हुआ 1.48 गुना सब्सक्राइब
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड का आईपीओ पहले दिन 1.48 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी को 2.43 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, एनआईआई कैटेगरी को 1.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आपको बता दें कि आईपीओ 1.18 करोड़ रुपये के शेयरों का बिल्कुल नया इश्यू है। इसकी कीमत 98.6 करोड़ रुपये है।
क्या है जीएमपी
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड का नवीनतम जीएमपी आईपीओ आज, 2 दिसंबर को सुबह 11:54 बजे 40 रुपये पर थी। यह प्रति शेयर लगभग 48.19% की वृद्धि के अनुरूप है। यदि गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड के शेयर इस जीएमपी पर सूचीबद्ध हैं, तो निवेशक प्रति शेयर लगभग 40 रुपये का लाभ कमा सकते हैं। इतना कहना काफी होगा कि कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर बरकरार रखा है।
कंपनी क्या करती है
गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड भारत में औद्योगिक निर्माण परियोजनाओं, आवासीय और वाणिज्यिक भवनों, बिजली परियोजनाओं, सड़क निर्माण, रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और जल आपूर्ति परियोजनाओं के लिए निर्माण और संबंधित सेवाएं प्रदान करता है। FY24 में कंपनी का राजस्व 5,126 करोड़ रुपये और कर पश्चात लाभ 3,980 करोड़ रुपये रहा।
इसे भी पढ़ें- Business News: शेयर बाजार में उछाल, 195 अंक चढ़ा सेंसेक्स, जानें निफ्टी का हाल