नई दिल्ली। Business News: देश में 2,000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगे साल भर से अधिक का समय हो गया है। बावजूद इसके तीन करोड़ 46 लाख रूपये अभी भी बाजार में मौजूद हैं। इसका मतलब साफ़ है कि भले ही 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट बंद कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक सभी नोट बैंक तक वापस नहीं आये हैं। यह जानकारी वित्त मंत्री ने संसद में पूछे गये एक सवाल के जवाब में दी।
इसे भी पढ़ें- Business News: करने का जा रहे हैं Home Loan का प्री-पेमेंट, तो यहां समझें पूरा कैलकुलेशन
वित्त मंत्री ने दिया जवाब
एक सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि 2,000 रुपये का नोट भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नवंबर 2016 में जारी किया था। 31 मार्च 2017 तक 2000 के 32. 850 नोट प्रचलन में थे। इसके बाद 31 मार्च 2018 तक 2000 के कुल 33. 632 लाख नोट प्रचलन में आ चुके थे। जब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई, 2023 को बाजार से 2000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा की थी, उस दौरान बाजार में 2000 के 17. 793 लाख नोट थे। आरबीआई की घोषणा के मुताबिक, 15 नवंबर 2024 तक 17.747 लाख नोट बैंक के पास वापस आ चुके हैं।
अभी बाजार में मौजूद हैं इतने नोट
इस लिहाज से 15 नवंबर, 2024 तक ₹2000 मूल्य के ₹3 करोड़ 46 लाख नोट अभी भी बाजार में उपलब्ध हैं। वित्त राज्य मंत्री ने कहा, जिनके पास अभी भी ₹2,000 के नोट हैं, उनके लिए इसे बदलने और जमा करने का विकल्प बना हुआ है। 2,000 के नोटों को जमा करने या बदलने का काम आरबीआई के 19 दफ्तरों में किया जा सकता है।
ऐसे बदल सकते हैं नोट
जो लोग 2,000 रुपये के नोट बदलना चाहते हैं, वे 2,000 रुपये के नोट देश के किसी भी डाकघर से आरबीआई के 19 कार्यालयों में से किसी एक में भेज सकते हैं और बैंक को नोट मिलने के बाद वह पैसा भेजने वाले के खाते में जमा करा दिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- Business News: आईपीओ लाने की तैयारी में हैं ये दो कंपनियां, आप भी कर सकते हैं निवेश