महाराष्ट्र। Maharashtra Violence: महाराष्ट्र के परभणी में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा संविधान का अपमान करने के बाद हिंसा भड़क उठी है। इस दौरान कई इलाकों में आगजनी की घटनाएं घटी। प्रदर्शनकारी संविधान का उल्लंघन करने वालों के लिए मौत की सजा की मांग कर रहे हैं। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे।
इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: अब शस्त्र लाइसेंसधारियों से भी लिया जाएगा कारतूस का हिसाब
पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं
इस बीच, वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि परभणी पर भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाना बहुत ही शर्मनाक है। यह पहली बार नहीं है जब बाबासाहेब की प्रतिमा या दलित पहचान के प्रतीक पर इस तरह की तोड़फोड़ की गई हो। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
पुलिस के एक अपराधी को किया अरेस्ट
उन्होंने कहा, “परबनी के वीबीए इलाके में , वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ता सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और एक अपराधी को अरेस्ट कर लिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधी नहीं पकड़े गये तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इसे भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अमेरिका ने जताई नाराजगी