लखनऊ। Prabhat Pandey Death: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई ने बुधवार को विधानसभा के घेराव किया था। इसी दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत हो गयी थी। पुलिस का मानना है कि मामले में यूपी कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय राय की भूमिका भी संदिग्ध है। ऐसे में अब पुलिस अजय राय से पूछताछ के लिए लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय समेत उनके अन्य ठिकानों पर दबिश देने की योजना बना रही है।
इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल पर सियासत, पीड़ितों से मिलने को बेकरार सपा-कांग्रेस,पुलिस ने संभाला मोर्चा
डिप्टी सीएम बोले- कांग्रेस को देना चाहिए जवाब
इधर, इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या हुआ था। कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए कि जिस बेरोजगार को आपने अपने कार्यालय में बुलाया और जिसकी कांग्रेस कार्यालय में मौत हुई है। किसी तरह के लाठीचार्ज इ उसकी मौत नहीं हुई है।
मृतक के चाचा ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया था। इसी दौरान एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। मृतक कार्यकर्ता का नाम प्रभात पांडे था। इस घटना में मृतक के चाचा मनीष कुमार पांडे ने हुसैनगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
दो घंटे तक कांग्रेस कार्यालय में बेहोश पड़ा था युवक
डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि 18 दिसंबर दिन बुधवार को प्रभात कुमार पांडे के चाचा मनीष कुमार पांडे की शिकायत के आधार पर हुसैन गंज पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में हुई घटना के संबंध में आरोप लगाया गया है कि मृतक दो घंटे तक पार्टी कार्यालय में बेहोश पड़ा रहा। इसके बाद उसे इनोवा कार में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें- Delhi Assembly Election: ‘आप’ ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, BJP-कांग्रेस के इन 6 बागियों को भी दिया टिकट