Home » अन्य » Kaalchakra: नहीं चल रही है दुकान, तो करें ये उपाय, बरसने लगेगी लक्ष्मी की कृपा

Kaalchakra: नहीं चल रही है दुकान, तो करें ये उपाय, बरसने लगेगी लक्ष्मी की कृपा

News Portal Development Companies In India

Kaalchakra: दुकान चल नहीं रही है, ग्राहक आते हैं और बिना कुछ खरीदें ही चले जाते हैं। मेन बाजार में दुकान है बावजूद इसके न तो सेल है और न ही मुनाफा बढ़ रहा है। आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो ज्योतिष के कुछ उपाय अपना कर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। दरअसल, वास्तु शास्त्र में आपके व्यवसाय के लिए कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं, जिनका पालन करके आप अपनी बिक्री और मुनाफा दोनों बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं किस तरह की दुकान शुभ होती है और  कारोबार बढ़ाने के लिए किस तरह के उपाय करने चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Gemstone: इन राशियों के जातक ने पहनें पन्ना और टाइगर रत्न, जीवन में मच जाएगी उथल-पुथल

ये हैं दुकान से जुड़े नियम
  • यदि आपकी दुकान उत्तरमुखी है, तो मुख्य प्रवेश द्वार उत्तर या उत्तर पूर्व में होना शुभ होता है।
  • जिनकी दुकान पूर्वमुखी है, उनके लिए मुख्य प्रवेश द्वार उत्तर पूर्व की ओर होना शुभ फलदायी होता है।
  • अगर दुकान का मुख्य प्रवेश द्वार आधा पूर्व की ओर फैला हो तो ग्राहकों की संख्या में इजाफा होता है।
  • दुकान का प्रवेश द्वार स्वच्छ, सुंदर एवं आकर्षक होना चाहिए।
  • दुकान के मुख्य द्वार के पास कोई गंदी नाली, गड्ढा, गंदगी, खंभा, होर्डिंग या लंबे लटकते बिजली के तार नहीं होने चाहिए।
  • दुकान का मुख्य दरवाजा हमेशा दुकान के अंदर की तरफ खुलना चाहिए।
इस तरह की दुकान होती है शुभ
  •  लंबी और पतली या फिर गोमुखी आकार की दुकान शुभ नहीं होगी है।
  • शेरमुखी यानी ऐसी दुकान जिसका पिछला भाग पतला हो और दुकान का अगला  हिस्सा चौड़ा हो, ऐसी दुकानें शुभ फलदाई होती है।
  • किसी भी दुकान या कारोबारी स्थल के लिए बेसमेंट को शुभ नहीं माना जाता है। ऐसी जगहों पर स्थित दुकान जल्द मुनाफा नहीं दे पाती है। बेसमेंट में स्थित दुकान में ग्राहक कम आते हैं और मुनाफा भी कम होता है। इसके अलावा दुकान का मालिक हमेशा किसी न किसी तरह की समस्या से घिरा रहता है। कई बार कर्ज लेने की भी नौबत आज जाती है। रिश्तेदारों, साझेदारों और दोस्तों से संबंध खराब होने की संभावना रहती है।
कैसे हो दुकान का काउंटर 
  • दुकान का काउंटर चौकोर, आयताकार या कोणीय कैसा भी हो, बस गोलाकार नहीं होना चाहिए, इसे धन की हानि होती है।
  •  दुकान में मुनाफा हो इसके लिए काउंटर दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है।
  • दुकान का काउंटर हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए।
धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

दुकान के काउंटर में धनतेरस या दिवाली के दिन लाल रंग के कपड़े में बांधकर एक मोटी शंख रखें। इसके ऊपर केसर और चंदन का तिलक भी लगाएं। इस उपाय को करने से कभी भी आपको पैसों की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। दुकान में दिवाली के दिन देवी लक्ष्मी और गणेश जी के साथ उसकी भी पूजा जरूर करें। पूजा करने के बाद फिर से उस शंख को वैसे ही काउंटर में रख दें।

इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: हर 12 साल में क्यों मनाया जाता है महाकुंभ, ये है पौराणिक कथा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?