Home » अन्य » New Rules 2025: अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन…

New Rules 2025: अब किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पेंशन…

News Portal Development Companies In India
New Rules 2025

नई दिल्ली। New Rules 2025: 1 जनवरी से आपकी जरूरतों को प्रभावित करने वाले कई नियमों में बदलाव होगा। इसमें एलपीजी से लेकर जीएसटी और यूपीआई नियम तक शामिल हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों की समय सारणी में भी बदलाव किया गया है, जो 1 जनवरी से लागू होंगे।

 इसे भी पढ़ें-   RBI’s Gift To Farmers: दो लाख हुई जमानत मुक्त ऋण की लिमिट, इस डेट में मिलने लगेगा लाभ

कल 1 जनवरी है। वर्ष 2025 कल से प्रारंभ हो रहा है। नये साल के साथ ही कई नियम भी लागू हो जाएंगे। इसमें एलपीजी से लेकर जीएसटी और यूपीआई तक सब कुछ शामिल है। आपको इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इन नियमों में बदलाव का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। हालांकि, हर महीने की 1 तारीख को कई नियम बदल जाते हैं, लेकिन इस बार पहली तारीख की तुलना में कुछ और नियमों में बदलाव किया गया है। आइए जानते हैं 1 जनवरी से किन-किन चीजों के नियमों में बदलाव किया गया है।

एलपीजी सिलेंडर की कीमत

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में संशोधन करती हैं। इसमें घरेलू और कमर्शियल दोनों शामिल हैं। इस दौरान कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा या घटा सकती हैं। हालांकि कई बार कंपनियां कीमतों में कोई बदलाव भी नहीं करती हैं।

 जीएसटी कानूनों में बदलाव

1 जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। इसमें मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (एमएफए) भी शामिल है। यह प्रक्रिया जीएसटी के लिए पंजीकरण करने वाले सभी करदाताओं पर लागू होती है। इसका उद्देश्य जीएसटी फाइलिंग प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित बनाना है।

किसी भी बैंक में पेंशन

EPFO ने 1 जनवरी से पेंशन नियम आसान कर दिए हैं। 1 जनवरी से कर्मचारी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन राशि निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं है। नए नियम की बदौलत पेंशन राशि निकालना बहुत आसान हो जाएगा।

 UPI 123Pay सीमा बढ़ाई गई

गैर-स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने बेसिक या फीचर फोन का उपयोग करके भी अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पहले यह सीमा 5,000 रुपये थी। 1 जनवरी से यह राशि बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। अब लोग अधिक रकम का लेनदेन कर सकेंगे।

किसानों को अधिक ऋण मिल सकता है

1 जनवरी से किसानों को दो लाख रुपये तक का गारंटी-मुक्त ऋण मिल सकता है। केन्द्रीय बैंक ने हाल ही में इस संबंध में ऐलान किया था। दरअसल रिजर्व बैंक ने कहा था कि किसानों दिए जाने वाले लोन की सीमा को 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर अब 2 लाख रुपये कर दिया गया है।

बढ़ सकती हैं कार की कीमतें 

1 जनवरी से कार खरीदना और महंगा हो सकता है। मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा और बीएमडब्ल्यू जैसी वाहन निर्माता कंपनियां कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। अनुमान है कि 1 जनवरी से कारों की कीमतें 3 फीसदी तक बढ़ जाएंगी।

 एफडी के नियम भी बदल जाएंगे

अगर आप निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को महत्व देते हैं तो 1 जनवरी से इसमें कुछ बदलाव होंगे। रिजर्व बैंक ने एनबीएफसी और एचएफसी के लिए एफडी नियमों में बदलाव किया है। ये बदलाव एफडी में जमा रकम को जल्दी निकालने से संबंधित हैं।

 घटेगी अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की लिमिट

1 जनवरी से अमेज़न प्राइम मेंबरशिप में भी बदलाव होंगे। अब आप एक प्राइम अकाउंट से सिर्फ दो टीवी पर प्राइम वीडियो देख सकते हैं। यदि आप इस खाते से तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए आपको एक अलग सदस्यता के लिए साइन अप करना होगा। पहले, एक प्राइम अकाउंट से अधिकतम पांच डिवाइस (टीवी या स्मार्टफोन) पर वीडियो देखे जा सकते थे।

रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग 

1 जनवरी से रुपए क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ नियम भी बदल जाएंगे। एनपीसीआई ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। नए नियमों के मुताबिक, हर रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर को एयरपोर्ट लाउंज तक पहुंच नहीं मिलेगी। यह विकल्प आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके खर्च की गई राशि के आधार पर उपलब्ध है।

ट्रेन के शेड्यूल में बदलाव

1 जनवरी से कई ट्रेनों के परिचालन समय में भी बदलाव होगा। नए शेड्यूल में उत्तर मध्य रेलवे की कई ट्रेनें शामिल हैं। इसमें वंदे भारत समेत कुल 15 ट्रेनें शामिल हैं, जो आगरा और वाराणसी के बीच चलती हैं। वहीं, इसमें अन्य रूटों की अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा कोरोना काल में स्पेशल नंबर के साथ चलने वाली ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव किया गया है।
इसे भी पढ़ें- Credit Card Rules: 15 नवंबर से बदल जाएंगे इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?