



Ratna Jyotish: आज हर व्यक्ति कोई न कोई चांदी का आभूषण जरूर पहनता है। ज्योतिषशास्त्र में चांदी के आभूषण पहनना भी बहुत महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का संबंध चंद्रमा से होता है। इसे मन और भावनाओं का कारक माना जाता है। मान्यता है कि चांदी का आभूषण पहनने से मन और मस्तिष्क मजबूत होता है। चंद्रमा की समस्या भी शांत होती है।
इसे भी पढ़ें- Vastu Tips: घर ने यहां लगाएं हनुमान जी की मूर्ति, मिलेगा संकटों से छुटकारा
खराब हो जाती है ग्रहों की स्थिति
इन फायदों के अलावा चांदी के गहनों के इस्तेमाल से नुकसान भी हो सकते हैं। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र कहता है कि चांदी पहनने से कुछ ग्रहों और राशियों की स्थिति खराब हो जाती है। ऐसा होने पर चांदी के आभूषण पहनने से फायदे की जगह नुकसान होता है। ऐसे में कुछ लोगों को चांदी के आभूषण पहनने से पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाता है। तो आइए जानें किस तरह के लोगों को चांदी के आभूषण नहीं पहनने चाहिए।
इन लोगों को चांदी नहीं पहननी चाहिए
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग जो बेहद भावुक होते हैं या फिर बहुत ज्यादा गुस्सा करने वाले होते हैं। ऐसे लोगों को चांदी के आभूषण नहीं पहनने चाहिए। ऐसे लोग जब चांदी के आभूषण पहनते हैं तो उनके अंदर भावनाएं और गुस्सा दोनों बढ़ जाता है।
- चंद्रमा को ध्यान में रखते हुए चांदी के आभूषण पहने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा 12वें या 10वें घर में हो उन्हें चांदी के आभूषण पहनने से बचना चाहिए।
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की लग्न राशि वृषभ, मिथुन, कन्या, मकर और कुंभ है उन्हें भी चांदी के आभूषण पहनने से मना किया जाता है।
- जिन लोगों की कुंडली में शुक्र, बुध और शनि का प्रभुत्व है उन्हें भी चांदी पहनने से बचना चाहिए।
- जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर हो या जिनका मन हमेशा विचलित रहता हो उन्हें चांदी के आभूषण नहीं पहनने चाहिए। हृदयहीन लोगों को भी चांदी से दूर रहना चाहिए।
- ज्योतिषशास्त्र भी मेष, सिंह और धनु राशि के लोगों को चांदी के आभूषण पहनने से मना करता है।
- चांदी पहनने से पहले कुंडली में चंद्रमा और अन्य ग्रहों की स्थिति जानना जरूरी है।इसे भी पढ़ें-Shani ke Upay: साढ़ेसाती, ढैय्या और शनि दोष से राहत दिलाती हैं इन 2 पौधों की जड़ें, जानें कैसे करना है उपाय