Home » अन्य » IIT Baba’s Video Viral: बाबा का दावा- मैं विष्णु का अवतार कल्कि हूं, तुम्हें सुदर्शन से काट दूंगा…

IIT Baba’s Video Viral: बाबा का दावा- मैं विष्णु का अवतार कल्कि हूं, तुम्हें सुदर्शन से काट दूंगा…

News Portal Development Companies In India
IIT Baba's Video Viral:

IIT Baba’s Video Viral: आईआईटी वाले बाबा को तो आप जानते ही होंगे। लोगों का दावा है कि ये बाबा नशे में कुछ भी बोल देते हैं। अब लोगों को इस तरह की बात करने का एक और मौका मिल गया है क्योंकि आईआईटियन बाबा उर्फ ​​अभय सिंह ग्रेवाल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह सुदर्शन चक्र से लोगों को काटने की बात कर रहे हैं। वीडियो में बाबा कह रहे हैं कि तुम लोग मेरी ताकत को पहचान जाओ, वरना जब तक तुम्हें इसका एहसास होगा मैं तुम्हें सुदर्शन से काट चुका होऊंगा। उनके इस वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद अब लोग इस पर तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: केरल के ये बाबा पहनते हैं छह किलो सोना, गंगा तट पर करेंगे अखंड जप

बाबा का बयान- सुदर्शन से काट दूंगा

दरअसल, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आईआईटी वाले बाबा ने लोगों से कहा कि मेरे सपने में भगवान शिव आए, मैं बहुत पवित्र इंसान हूं, तुम मेरी सारी बातें कब मानोगे? मैं भगवान विष्णु का अवतार हूं, अब नहीं मानोगे तो फिर कब मानोगे? जो सच है, वह सच है? जब मेरे पास शक्तियां आ जाएंगी क्या तब मानोगे? लेकिन तब तक मैं तुम सब को सुदर्शन चक्र से काट दूंगा।’

 

बाबा को लेकर हो रहे कई खुलासे

महाकुंभ में आए आईआईटियन बाबा उर्फ ​​अभय सिंह ग्रेवाल को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। बाबा ने अपने बारे में जो बयान दिया है वह बेहद आश्चर्यजनक है। आईआईटी मुंबई में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद करोड़ों रुपये की नौकरी छोड़कर आध्यात्मिकता की ओर रुख करने वाले बाबा ने दावा किया कि वह कल्कि का अवतार हैं। यह नाम उन्हें स्वयं भगवान शिव ने दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें बताया कि उनका नाम कल्कि है और वह भगवान विष्णु के भी अवतार हैं।

मिली रही मिली जुली प्रतिक्रिया

वीडियो को विभिन्न सोशल नेटवर्क पर साझा किया जा रहा है और अब तक हजारों लोगों ने इसे देखा है और अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया। इस वीडियो पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूजर ने लिखा- कल मैंने देखा कि जिस अखाड़े में यह थे, अखाड़े के प्रमुख ने कहा कि यह पागल है, इनका इलाज चल रहा था लेकिन ये यहां भागकर आए हुए हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे बाबा लोगों के कारण ही अंधविश्वास और आडंबर बढ़ता है। वहीं एक और यूजर ने कमेन्ट किया,पाखंड है, सरकार को लगाम लगानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर होगा दूसरा अमृत स्नान, जानें डेट और महत्व

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?