



अमेरिका। Trump’s Gaza Plan: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा प्लान पर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयब एर्दोगन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविवार 9 फरवरी को कहा, फिलिस्तीनियों को उनकी मातृभूमि से हटाने का अधिकार किसी को नहीं है। एर्दोगन ने ट्रंप के इस प्लान को सीधे तौर पर खारिज कर दिय, जिसमें ट्रंप ने फिलिस्तीनियों को गाजा से विस्थापित करने और वहां अमेरिका के नियंत्रण का प्रस्ताव रखा था। तुर्की के राष्ट्रपति ने मलेशिया की यात्रा के लिए उड़ान भरने से पहले इस्तांबुल एयरपोर्ट पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस प्रस्ताव को सिरे से ख़ारिज किया।
इसे भी पढ़ें- Gold Price Today: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ से पहले सस्ता हुआ सोना, जानिए आज का भाव
फिलिस्तीनियों का है गाजा
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा है कि गाजा के लोगों को उनकी मातृभूमि से हटाने की ताकत किसी में नहीं है। वे हजारों वर्षों से वहां रह रहे हैं। एर्दोगन ने यह भी बताया कि गाजा, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम फिलिस्तीनियों के अधिकार क्षेत्र में आता है। बता दें कि पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने गाजा पट्टी से फिलिस्तीनियों को हटाने और इस क्षेत्र का नियंत्रण अमेरिका को सौंपने की बात कही थी।
भड़के हैं मुस्लिम देश
डोनाल्ड ट्रंप की इस योजना से मुस्लिम देश भड़क गये हैं। सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन समेत अन्य अरब देशों ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस प्लान की तीखी आलोचना की है और इसे सिरे से नकार दिया है। इसके विपरीत, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसकी तारीफ की है। उन्होंने इसे अब तक का सबसे अच्छा विचार बताया है। उधर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने इसे बेकार करार दिया है।
विदेश मंत्री भी ख़ारिज कर चुके हैं इस प्लान को
तुर्की ने अमेरिका के प्रस्ताव को बिल्कुल भी अहमियत नहीं दी है। राष्ट्रपति ने कहा कि गाजा के मुद्दे पर अमेरिका का यह प्रस्ताव चर्चा करने के लायक भी नहीं है। बता दें कि इससे पहले पिछले रविवार को, तुर्की के विदेश मंत्री हकान फिदान ने भी एक टीवी पर दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप के इस प्लान को ख़ारिज कर दिया था।
इसे भी पढ़ें- Trump and Musk: डोनाल्ड ट्रंप को जिताने के लिए एलन मस्क ने खोल दिया था खजाना