
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी (BJP) और उसके सहयोगी दल पीडीए की ताकत से घबरा गये हैं। अभी तक इंजन टकराते थे, लेकिन अब तो डिब्बे भी टकराने लगे हैं। महाराष्ट्र में चुनाव के बाद नारा देने वालों की कुर्सी के नीचे उनके लोग ही सुरंग खोद देंगे।
इसे भी पढ़ें- UP By-Election: तार-तार हुआ गठबंधन, अलग-थलग दिख रही सपा-कांग्रेस, क्षेत्रीय नेता भी नहीं आ रहे साथ
जमीन छीनने का काम करती है बीजेपी
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को जिले के जौली इलाके में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि, भाजपा ने फसलों का वाजिब दाम देने का वादा किया था लेकिन किसानों को उनकी फसलों को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। डीएपी में पीडीए दिखाई दे रहा है। ये उपचुनाव भविष्य में सरकार बनाने का चुनाव है। भाजपा वाले जमीन छीनने का काम करते हैं। बीजेपी ने गन्ने की कीमत 400 रुपये देने का वायदा किया था, लेकिन सच ये हैं कि सरकार अभी गन्ने का दाम तक नहीं तय कर पाई है।
भाजपा PDA से इतना डर गयी है कि DAP के अंदर भी उन्हें अक्षरों के हेर-फेर से पीडीए ही दिखता है।
रचनात्मक जनता और कार्यकर्ताओं ने इसे समझ लिया है। जनता और कार्यकर्ताओं की इस जागरूकता की जितनी सराहना की जाए कम हैं।
जब PDA की सत्ता आएगी
तब ही DAP मिल पाएगी! pic.twitter.com/xWlO10XF73— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 17, 2024
सपा सरकार आई तो 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
उन्होंने कहा, अगर किसानों की उनकी फसलों का सही दाम मिलेगा तो खुशहाली होगी। प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी तो 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। सपा मुखिया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग नारों से समाज में बारूद की सुरंग खोद रहे हैं, वे याद रखें कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी के लिए भी उनके ही लोग सुरंग खोदेंगे।
इसे भी पढ़ें- UPPSC Protest: छात्रों के आगे झुका आयोग, मानी मांगें, अब वनडे, वन शिफ्ट में होगी PCS की प्री परीक्षा









Users Today : 12

