Home » राजनीति » SP MP Ziaur Rahman Barq: बढ़ी सपा सांसद की मुश्किलें, तहसील ने जारी किया नोटिस, घर पर चलेगा बुलडोजर

SP MP Ziaur Rahman Barq: बढ़ी सपा सांसद की मुश्किलें, तहसील ने जारी किया नोटिस, घर पर चलेगा बुलडोजर

News Portal Development Companies In India

संभल। SP MP Ziaur Rahman Barq: उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्हरमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। तहसील प्रशासन उन्हें उनके निर्माणाधीन भवन को लेकर एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि वे बिना नक्शा पास कराए मकान का निर्माण करा रहे हैं। ऐसे में बिना नक्शा पास कराए निर्माण करना अवैध है। नोटिस का जवाब देने के लिए सांसद को समय दिया गया है। सपा सांसद जियाउर्र रहमान बर्क का निर्माणाधीन मकान नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में है।

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Sambhal Visit: नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, यूपी गेट से वापस लौटे राहुल गांधी

संभल में गरजा बुलडोजर

बता दें कि सपा सांसद बर्क को ऐसे समय में नोटिस दी गई है जब एक दिन पहले यानी बुधवार को ही संभल में बुलडोजर गरजा था और सांसद ने इसका विरोध किया था। बुधवार को डीएम और एसपी ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के पास पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया था। इसके बाद डीएम और एसपी की मौजूदगी में सपा सांसद के इलाके में बिजली के पोल के अवैध कब्जे के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया। दरअसल, नखासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय चौक पर लगे बिजली को खंभे को एक दुकान के अंदर गाड़ा गया था, जिसे प्रशासन के निर्देश पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया गया।

 

डीएम और एसपी कर रहे सख्त कार्रवाई 

मामले  की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यहां खंभे के पास एक कूप (कुआ) भी है, जिसे बंद करवा दिया गया था उसे खुलवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। अन्य अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण में भी हम दबिश दे रहे हैं।  इसी कड़ी में यहां बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना ट्रांसफार्मर सही जगह स्थापित करे। ईओ और बिजली विभाग को बोला गया है कि दोनों की जगह पर जो अवैध कब्जा किया गया है उसे हटाया जाए।

सपा सांसद ने एक्स पर जताया विरोध

संभल में हो रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सपा सांसद ने बुधवार को एक्स पर लिखा- संभल में तल्ख हकीकत सामने आ रही है। यहां पांच मुसलमानों की हत्या के बाद अब मुस्लिम मोहल्लों में खौफ पैदा करने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे लिखा- मुतास्सिरीन को इंसाफ़ दिलाने के बजाय मुसलमानों को शक की बुनियाद पर जेलों में डाला जा रहा है और उन पर बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें जिस्मानी और ज़ेहनी अज़ीयत दी जा रही है। सांसद ने लिखा- यहां मर्द ही नहीं बल्कि औरतें भी जुल्म का शिकार हुईं हैं। आलम ये है कि पूरा का पूरा खानदान बेबस और खौफजदा है। यह ज़ुल्म एक हौलनाक तस्वीर पेश कर रहा है, मासूम लोगों को कुसूरवार ठहराया जा रहा और उन्हें सज़ा दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- Sambhal Violence: संभल पर सियासत, पीड़ितों से मिलने को बेकरार सपा-कांग्रेस,पुलिस ने संभाला मोर्चा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?