Home » राजनीति » Parliament Winter Session: धक्का-मुक्की में घायल हुए BJP सांसद, राहुल पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

Parliament Winter Session: धक्का-मुक्की में घायल हुए BJP सांसद, राहुल पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। Parliament Winter Session: संसद परिसर में धक्का-मुक्की के आरोपों के बीच देश की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दावा किया है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत नाम के दो सांसदों को धक्का दे दिया, जिससे वे घायल हो गये। दोनों सांसदों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर राहुल गांधी का आरोप है कि बीजेपी संसदों ने उन्हें मकर द्वार पर रोक लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की की।

इसे भी पढ़ें- Business News: कहां गए 2000 वाले साढ़े 3 करोड़ नोट, संसद में उठा सवाल, तो सामने आया ये जवाब

वायरल हुआ घटना का वीडियो 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी को उस जगह की ओर जाते देखा जा सकता है जहां धक्का मुक्की के बाद सांसद प्रताप चंद्र सारंगी बैठे थे। दरअसल, जिस समय बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को अस्पताल ले जाया जा रहा था, उस समय कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वहां से गुजर रहे थे। प्रताप सारंगी को देखकर राहुल गांधी कुछ देर तक वहीं खड़े रुके तभी निशिकांत दुबे समेत वहां मौजूद सभी बीजेपी सांसद उन पर हमलावर हो गये और उन पर आरोप लगाने लगे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि निशिकांत दुबे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कह रहे हैं कि आप गुंडागर्दी करते हैं… आपने एक बूढ़े आदमी को धक्का दे दिया। इस दौरान बीजेपी सांसद ने इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया।

RML में भर्ती हुए बीजेपी सांसद 

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिससे वह उनके ऊपर गिर पड़े। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सब कुछ कैमरे पर रिकॉर्ड हुआ है। उन्होंने बीजेपी सांसदों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि एक भाजपा सदस्य ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी सहित कई महिला सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया, जो तानाशाही दिखता है।

अमित शाह के खिलाफ विपक्ष ने किया प्रदर्शन 

बता दें कि कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया। इस पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने भी विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य विपक्षी दल पर संविधान के निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाया। इसी दौरान संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना हुई।

इसे भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Bag: ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका, BJP ने साधा निशाना

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?