



लखनऊ। Court Notice To Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी अक्सर कोई न कोई ऐसा बयान दे देते हैं, जिससे वह विवादों में आ जाते हैं। साथ ही उनकी कानूनी मुश्किलें बढ़ जाती हैं। अब भारतीय सेना को लेकर दिए गये बयान की वजह से राहुल गांधी मुश्किल में आ गये हैं। इस मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें नोटिस भेजा है और 24 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है।
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi: पीएम मेमोरियल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, नेहरू की चिट्ठियां लौटाएं सोनिया
मानहानि का मामला
दरअसल, कोर्ट ने राहुल गांधी को भारतीय सेना पर अपमानजनक टिप्पणी कर मानहानि के मामले में तलब किया है। उनके खिलाफ बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया है। ये मामला 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर की गई राहुल गांधी की टिप्पणी के खिलाफ दर्ज किया गया है।
सेना के अपमान का आरोप
गौरतलब है कि न्याय यात्रा के दौरान 9 दिसंबर 2022 को राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा था कि ‘चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों की पिटाई के बारे में कोई सवाल नहीं करता है।’ इसके बाद 12 दिसंबर 2022 को राहुल गांधी के इस बयान का खंडन करते हुए सेना ने आधिकारिक बयान जारी किया और कहा, चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश में अवैध रूप से घुसी थी, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया और चीनी सेना को वापस जाने पर मजबूर कर दिया। राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में दायर इस याचिका में वादी में कहा है कि वह सेना का सम्मान करते हैं और राहुल ने सेना का मजाक उड़ाकर मानहानि की है। याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने 24 मार्च को राहुल गांधी को पेश होने का आदेश दिया है।
आर्मी चीफ का बयान
बता दें कि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों भी दावा किया था कि आर्मी चीफ का कहना है कि, ‘लद्दाख सेक्टर में घुसपैठ हुई थी। इसे लेकर सेनाध्यक्ष ने कहा, ‘हमने चीन के साथ बातचीत आगे बढ़ाई है, भारत-चीन के बीच पनपे संदेह को बातचीत से दूर किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Hathras Visit: रेप पड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस आ रहे राहुल गांधी, विपक्ष ने जताया विरोध