



लखनऊ। CM Yogi: उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं। यहां जितना सुरक्षित हिन्दू हैं, उतना ही सुरक्षित मुसलमान हैं। प्रदेश में रामनवमी और ईद को लेकर भी एसओपी तैयार कर ली गई है। किसी को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। ये बयान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में एक न्यूज एजेंसी द्वारा संभाल मुद्दे पर किये गये सवाल के जवाब में दिए।
इसे भी पढ़ें- CM Yogi Ganga Snan: पूरी कैबिनेट के साथ सीएम योगी ने गंगा में लगाईं डुबकी
संभल में हो चुकी है 54 तीर्थ स्थलों की पहचान
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने संभाल और मथुरा मुद्दे पर भी अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में हिन्दू ही नहीं मुसलमान भी सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। सीएम ने संभल मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा, हम दिखायेंगे कि इस्लाम से हटकर कैसे काम किया गया। संभल में तीर्थस्थल को लेकर किये गये सवाल पर भी सीएम योगी ने कहा, अब तक 54 तीर्थस्थलों की पहचान कर ली गई है, आगे जितने भी होंगे, सब ढूंढ़ेंगे।
मथुरा में कोर्ट के आदेश का कर रहे पालन
उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, क्या मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि नहीं है?। वहां भी हम कोर्ट के ही आदेश पालन कर रहे हैं, नहीं तो अब तक वहां बहुत कुछ हो गया होता। बुलडोजर जस्टिस के सवाल पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया, जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब दिया जायेगा। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया और अपने क्षेत्र के बाहर से आने वाले शोर को नियंत्रित किया है या इस संचार के माध्यम से इसे हटा दिया है और नियंत्रित किया है।
औरंगजेब को आदर्श मानती है सपा
उनसे सवाल किया गया कि, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कहते हैं कि, डबल इंजन क्या, अब तो इंजन एक-दूसरे को नमस्कार भी नहीं करते है? इस पर सीएम योगी ने कहा, हम अपने वर्तमान नेतृत्व का भी सम्मान करते हैं और अपने पूर्वजों के प्रति भी सम्मान की भावना रखते हैं, लेकिन जिनके आदर्श औरंगजेब हैं, तो उनका आचरण भी उसी तरह से होगा। औरंगजेब को समाजवादी पार्टी का आदर्श बताते हुए सीएम योगी ने तर्क दिया कि, जो लोग महाराणा प्रताप, महाराणा सांगा, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह के बारे में गलत बोलते हैं? ये लोग इतिहास के बारे में क्या जानते हैं? जो औरंगजेब और बाबर की पूजा करते हैं और जिन्ना को अपना आदर्श मानते हैं, उन्हें और क्या कहा जा सकता है।
वक्फ में संशोधन जरूरी है
वक्फ को लेकर भी सीएम ने कहा, वक्फ के नाम पर अगर एक भी वेलफेयर का काम हुआ हो तो आप बता दीजिये। उसका कोई भी काम समाज के हित में हुआ हो तो बता दीजिये। वक्फ जिस जमीन को अपना कह देगी, मान ली जाएगी। उन्होंने कहा, हमें तो सुनकर हैरानी होती है कि ये कौन सा आदेश है। वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर जेपीसी ने अपनी सिफारिशें की हैं, ये आज की जरूरत है। इसे समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाना चाहिए। सीएम ने कहा, मुझे लगता है कि, ये देशहित में होगा और मुसलमानों के हित में भी होगा।
बंगाल हिंसा का किया जिक्र
मुख्यमंत्री ने, पिछले साल रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, यदि हम यूपी में कानून व्यवस्था बनाये रख सकते हैं तो बंगाल में क्यों नहीं हो सकता है। उत्तर प्रदेश में होली के दौरान मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया था? इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, मस्जिद पर रंग न फेंकने के सख्त निर्देश दिए गये थे, हालांकि, रंग किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, आप रंग खेल रहे हैं, तो इससे किसी के अस्तित्व को कोई खतरा नहीं होता।
हिदुओं के घरों पर भी पड़ती है मुहर्रम के झंडे की छाया
उन्होंने कहा, आप मुझे बताइए कि, जब मुहर्रम में जूलूस निकाले जाते हैं तो क्या उनके झंडे की छाया मंदिर या किसी हिंदू के घर पर नहीं पड़ती है? क्या इससे हिंदू का घर अपवित्र हो जाता है? उन्होंने कहा, होली के दौरान ये सख्त निर्देश था कि कोई भी ऐसी चीज न डालें जिस पर रंग न हो, लेकिन फिर भी अगर रंग गिर गया है, तो प्रशासन उसे साफ कर रहा है और रंग-रोगन भी कर रहा है। जब आप रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं तो आपको रंग स्वीकार्य कैसे नहीं है, लेकिन अगर रंग पड़ जाये तो ये स्वीकार्य नहीं है। ये तो दोहरा चरित्र है।
इसे भी पढ़ें- CM Yogi ने दी आबकारी नीति को मंजूरी, अब एक ही जगह से खरीद सकेंगे वाइन, देशी और अंग्रेजी शराब