Home » ताजा खबरें » जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद 

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद 

News Portal Development Companies In India
Jammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को कुचलने की कोशिश में जुटी भारतीय सेना को एक बार फिर से बड़ी सफलता मिली है। यहां बारमूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और सर्च अभियान जारी है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को बारामूला के चक टप्पर क्रेरी पट्टन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सेना ने वहां पहुंच कर सर्च अभियान शुरू कर दिया, तभी आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई, जिसका सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। हालांकि अभी मुठभेड़ जारी है। उधर जम्मू के किश्तवाड़ इलाके में भी सुरक्षाबलों और आंतवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

इसे भी पढ़ें- अब कच्चा बनियान भी बेचेंगे मुकेश अंबानी, इजराइल की इस कंपनी के साथ डील हुई फाइनल

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक इससे पहले शुक्रवार को किश्तवाड़ से 45 किलोमीटर दूर छात्रू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Jammu and Kashmir

बताया जा रहा है कि छात्रू इलाके के नायद गांव के ऊपरी इलाके के पिंगनाल दुग्गदा जंगल क्षेत्र में आतंकियों के होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने वहां पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

अचानक हुई फायरिंग में चार जवान घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उधर, मुठभेड़ शुरू होने के बाद किश्तवाड़ के साथ ही डोडा जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। अतिरिक्त नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-   केजरीवाल को मिली जमानत, 104 दिन बाद आएंगे जेल से बाहर, आप नेताओं में ख़ुशी की लहर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?