लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। सभी पार्टियां यहां 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को जीतने की होड़ में लगी हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने बड़ा ऐलान करके जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर दी है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में अगले छह महीने में 40 हजार पद भर जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों को यूपीएसएसएससी के माध्यम से भरा जायेगा।
इसे भी पढ़ें- नड्डा ने दिया खरगे के पत्र का जवाब, कहा- ‘तब कहां थे, जब सोनिया ने PM को मौत का सौदागर कहा था’
भरे जाएंगे 40 हजार पद
गौरतलब है मुख्यमंत्री ने बीते दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि उत्तर प्रदेश चयन आयोग का गठन हो चुका है और अब जल्द ही इसके जरिए हजारों युवाओं की भर्ती की जाएगी। आज सीएम योगी ने फिर से यही बात दोहराई है। दरअसल सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्लिप शेयर की है जिसमें वे कह रहे हैं कि प्रदेश में अगले 6 महीने के अंदर 40,000 ऐसी भर्तियां होगी, जो UPSSSC के माध्यम से की जाएंगी।’
अगस्त में हुई थी पुलिस भर्ती की परीक्षा
बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60 हजार पदों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 50 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया था और 38 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। ये परीक्षा अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में दो पालियों में कराई गई थी। इसमें उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के भी अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।
दिसंबर में आ सकते हैं पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे
उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर महीने में ही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं और परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को जनवरी महीने में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जा सकता है। बोर्ड जल्द से जल्द कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की कोशिश कर रहा है। इधर सीएम योगी भी कह चुके है कि इसके बाद 40 हजार पदों पर और भर्तियां की जाएंगी।
इसे भी पढ़ें- UP By Polls 2024 लेकर कांग्रेस का बड़ा ऐलान, इन सीटों पर उतारे पर्यवेक्षक