नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) भी जल्द ही महंगाई भत्ते का ऐलान कर सकती है। 15 अक्टूबर तक इसके घोषणा होने के आसार हैं। ऐसे में अगर आप भी यूपी सरकार के कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल इस बार दिवाली का त्योहार अक्टूबर महीने की लास्ट डेट को है। ऐसे में उम्मीद है कि ज्यादातर राज्य और केंद्र सरकारें अक्टूबर में नर्सिंग लाभों में बढ़ोतरी का ऐलान कर देंगी।
इसे भी पढ़ें- Business News: आईपीओ लाने की तैयारी में हैं ये दो कंपनियां, आप भी कर सकते हैं निवेश
4 फीसदी तक बढ़ सकता है DA
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) दिवाली से पहले 1.5 करोड़ कर्मचारियों और 80 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार योगी सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 4 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकार गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए बोनस की भी घोषणा करेगी।
केंद्र की डीए बढ़ाने की घोषणा के बाद, सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार कथित तौर पर सिविल सेवकों का डीए बढ़ाने का फैसला करेगी। केंद्र सरकार सितंबर के आखिरी हफ्ते या अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीए पर फैसला ले सकती है। यूपी सरकार द्वारा लिए जाने वाले इस फैसले से प्रदेश के 23 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। वहीं इससे राज्य के सरकारी खजाने पर 3 अरब रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ जायेगा। इसके अलावा, नॉन-गैजेटिड कर्मचारियों को भी बोनस मिलने की उम्मीद है।
आठवें वेतनमान की मांग उठी
इधर विभिन्न सरकारी संगठनों ने आठवें वेतनमान की मांग उठाई है, लेकिन सरकार के पास आठवां वेतनमान आयोग बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। 30 जुलाई को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में राज्य मंत्री वित्त पंकज चौधरी ने कहा, “हमें जून 2024 में 8वें केंद्रीय वेतन बोर्ड की स्थापना के लिए दो प्रतिनिधि मिले हैं।” फिलहाल सरकार की ओर से ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है। बता दें कि 7वें वेतन आयोग की स्थापना फरवरी 2014 में हुई थी। यह सिफारिश 1 जनवरी 2016 को लागू हुई। आम तौर पर, केंद्र सरकार लोक सेवकों के वेतन की समीक्षा के लिए हर दस साल में एक वेतन आयोग का गठन करती है।
इसे भी पढ़ें- Price Hike: प्याज के बाद अब टमाटर भी ला सकता है आंखों में आंसू, इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम