नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा है। स्वाती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है, केजरीवाल जी आपने तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। दरअसल, स्वाति ने पूर्व दिल्ली सीएम पर ये गुस्सा इस वजह से दिखाया क्योंकि उन्होंने गत दिवस यानी गुरुवार को विधानसभा में बिभव कुमार का नाम लेते हुए कहा था कि उन्हें और उनकी पार्टी के कई नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से पूछे 5 सवाल, कहा- ‘क्या PM मोदी के डर पैदा करने वाले कामों से सहमत है RSS’
बिभव कुमार पर जताई नाराजगी
केजरीवाल के इसी बयान पर स्वाती बिफर पड़ी और कहा ‘बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है अपने अरविंद केजरीवाल जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने उसे बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर दी, आपने मेरे खिलाफ PC पर PC करवाई। आज जब वह कुछ शर्तों के साथ जमानत पर जेल से बाहर है तो आप उसे पार्टी का सबसे बड़े नेता बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वो फर्जी केस में जेल में डाला गया है।
बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। @ArvindKejriwal जी, जिस गुंडे ने मुझे आपके निवास पर आपकी मौजूदगी में मारा, जब तक वो जेल में था, आपने देश के सबसे महँगे वकीलों की फौज उसे बचाने के लिए खड़ी करी, मेरे ख़िलाफ़ PC पे PC करवाई।
आज जब वो शर्तिया बेल पर बाहर है, उसे पार्टी का सबसे बड़े… pic.twitter.com/Rr8o9nPDnE
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) September 26, 2024
कहा- हर इंसान बड़ा नेता नहीं होता
स्वाती ने आगे लिखा, सुप्रीम कोर्ट तक ने बोला कि ऐसे गुंडों को अपने निवास में कौन रखता है। आपके इन वाक्यों से बिभव जैसे गुंडों के हौसले बुलंद नहीं होंगे तो और क्या होगा? उन्होंने आगे लिखा, आपका संदेश साफ है – दोबारा मार पीट भी करोगे, तो हम बचा लेंगे।’ स्वाति ने आगे लिखा, हर इंसान जो आपके हर गलत काम का साथी हो, बड़ा नेता नहीं होता। “वाह सर, वाह सर” कहने वालों को पास रखने का शौक है, यही करना है कि दुनिया आपको धुंधली दिखनी शुरू हो गई है। हर दूसरे दिन ख़ुद की तुलना मर्यादा पुरुषोत्तम राम से करवाते हो, इतना अहंकार ठीक नहीं है, जो अपनी पार्टी की महिला सांसद के लिए स्टैंड नहीं ले सकता वो दिल्ली की महिलाओं के लिए भी क्या स्टैंड लेगा?’
इसे भी पढ़ें- UP News: दीवाली से पहले योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा