Home » Home » हरियाणा में गरजे शाह, अग्निवीर योजना पर कांग्रेस को दिया जवाब, कहा- ‘हर अग्निवीर को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी’

हरियाणा में गरजे शाह, अग्निवीर योजना पर कांग्रेस को दिया जवाब, कहा- ‘हर अग्निवीर को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी’

News Portal Development Companies In India

हरियाणा। हरियाणा (Haryana) में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में यहां चुनाव प्रचार का दौर भी तेज हो गया। राजनीतिक पार्टियों के तमाम दिग्गज यहां डेरा जमाये हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी यहां गुरुग्राम में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। रैली में उन्होंने अग्निवीर को लेकर की जा रही कांग्रेस की आलोचना का जवाब दिया। उन्होंने कांग्रेस पर सशस्त्र बलों का अपमान करने का आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 4 जवान घायल

कांग्रेस पर साधा निशाना

गुरुग्राम के बादशाहपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए  केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘चाहे इंदिरा गांधी हों, राजीव गांधी हों या फिर सोनिया गांधी…कांग्रेस की इन तीनों ही पीढ़ियों ने कभी भी सेना का सम्मान नहीं किया और न ही ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की मांग को पूरा किया। जब देश में बीजेपी की सरकार आई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश में ‘वन रैंक, वन पेंशन, की मांग को पूरा किया।  शाह ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने तो ‘वन रैंक’ वन पेंशन’ का तीसरा वर्जन भी लागू कर दिया है। अब नई तनख्वाह के साथ पेंशन भी मिलेगी।

अयोध्या की हार को रामलला से न जोड़ें

रैली में उन्होंने लोकसभा चुनाव में अयोध्या में मिली हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा हार-जीत जमीन की बात है, सीटों पर तो हार जीत होती रहती है। इसे रामलला का अपमान नहीं माना जाना चाहिए। कांग्रेस ने तो देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन किया है, लेकिन कभी भी उनसे रामलला को लेकर कोई ठोस फैसला नहीं लिया। रामलला टेंट में रहते थे। जब देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकर बनी तो मोदी ने भूमि पूजन का मन्दिर बनवाया और भव्य तरीके से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। बता दें कि अयोध्या में बीजेपी के चुनाव हारने के बाद विपक्ष ने कहा था कि बीजेपी अयोध्या में इसलिए हार गई क्योंकि उसने रामलला का अपमान किया था।

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया

पीएम मोदी को हरियाणा से विशेष लगाव है 

Home Minister Amit Shah

अग्निवीर योजना को लेकर भी गृहमंत्री ने कांग्रेस को जवाब दिया। उन्होंने कहा, देश के जवानों को जवान बनाये रखने के लिए सरकार अग्निवीर योजना लाई है। हरियाणा के हर अग्निवीर को राज्य सरकार और भारत सरकार पेंशन के साथ-साथ नौकरी भी देगी। शाह ने कहा आने वाले पांच साल के अंदर हर अग्निवीर के पास एक पेंशन वाली नौकरी जरूर होगी। रैली में गृहमंत्री ने जनता के सामने पिछले 10 वर्षों के रिपोर्ट कार्ड भी खोला। उन्होंने कहा, “यूपीए सरकार ने हरियाणा के विकास के लिए महज 41,000 करोड़ रुपये आवंटित किए थे जबकि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा को 2 लाख 92,000 करोड़ रुपये दिए हैं।” इसकी वजह ये है कि पीएम मोदी को हरियाणा से विशेष लगाव है।

इसे भी पढ़ें- अरविन्द केजरीवाल पर बिफरीं स्वाति मालीवाल, कहा- ‘बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, इतना अहंकार ठीक नहीं’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?