लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government) ने मुज्जफरनगर के रहने वाले छात्र अतुल कुमार की पढ़ाई का जिम्मा लिया है। सरकार ने पहले अतुल का एडमिशन आईआईटी धनबाद में कराया और अब वह उनकी चार साल की फीस भी भरेगी। अतुल की ये फीस प्रदेश सरकार की स्कालर शिप योजना के तहत समाज कल्याण विभाग देगा, जिससे उसकी आईआईटी की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आये।
इसे भी पढ़ें-UP Anganwadi Bharti 2024: आंगनवाड़ी के 23000 से ज्यादा पदों को भरने जा रही है सरकार
आईआईटी जेईई परीक्षा में किया था अच्छा प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले अतुल के पिता राजेन्द्र कुमार एक दिहाड़ी मजदूर हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने का बाद भी अतुल का एडमिशन धनबाद आईआईटी में नहीं हो पाया क्योंकि वह एडमिशन फीस नहीं जमा कर सका था। अतुल ने आईआईटी जेईई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग ब्रांच में सीट हासिल की थी, लेकिन 24 जून तक वह फीस नहीं जमा कर सका, जिससे उसका एडमिशन रुक गया।
परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में लगाईं थी गुहार
परिवार की लाख कोशिश के बाद भी उसकी फीस का बन्दोबस्त नहीं हो पाया। ऐसे में परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और मदद की गुहार लगाई। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान लिया और छात्र अतुल की पूरी मदद करने का फैसला लिया।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले दलित छात्र अतुल कुमार ने IIT JEE advance में सफलता हासिल की, उनको पढ़ाई के लिए IIT धनबाद मिला।
अतुल के पिता जी दिहाड़ी मजदूर हैं, वह लास्ट टाइम पर 17,500 रुपए फीस की व्यवस्था कर पाई लेकिन
तब तक वेबसाइट बंद हो चुकी थी, अतुल का एडमिशन हाथ से निकल चुका था… pic.twitter.com/P4kPwvlseA
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) September 30, 2024
समाज कल्याण मंत्री ने परिजनों से की बात
मुख्यमंत्री ने सक्षम अधिकारियों को तत्काल अतुल के लिए हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके इसके बाद समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने छात्र के परिजनों से फोन पर बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार छात्र की पूरी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसके बाद आईआईटी धनबाद से संपर्क कर एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाए गये। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्र अतुल की एडमिशन फीस जमा करने के साथ ही बाकी चार साल की पढ़ाई के दौरान लगने वाली पूरी फीस का भुगतान भी स्कॉलरशिप के माध्यम से करेगी।
परिवार ने आईआईटी धनबाद में किया था संपर्क
इस पूरे मामले को लेकर छात्र अतुल ने बताया कि उसके परिजनों ने आईआईटी धनबाद से सम्पर्क करके निवेदन किया था कि शुल्क जमा करने वाले पोर्टल में तकनीकी खराबी आ गई थी जिसकी वजह से उनके बेटे का दाखिला समय नहीं हो पाया, लेकिन अब वे दाखिला कराने को तैयार हैं। शुल्क जमा कर अब उसे दाखिला दे दें, लेकिन आईआईटी प्रशासन ने यह कहते हुए एडमिशन करने से मना कर दिया था कि अब फीस जमा करने की डेट निकल चुकी है। ऐसे में अब उसका दाखिला नहीं हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Home Guard Recruitment: DGHG ने जारी किया दिल्ली होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड