जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आतंकियों द्वारा अगवा किए गए एक जवान का शव मिला है। जवान का शव अनंतनाग के जंगल में मिला। सूत्रों ने पुष्टि की, कि जवान के शरीर पर गोलियों और चाकू से काटे जाने के निशान पाए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Assembly Election Results: हरियाणा में BJP की सुनामी, तो जम्मू & कश्मीर में JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने बनाई बढ़त
बता दें कि इससे पहले सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि आतंकवादियों ने अनंतनाग में सेना के एक जवान को किडनैप कर लिया है। टेरिटोरियल आर्मी की 161 यूनिट के एक जवान को आतंकियों ने अगवा कर लिया था।
सबसे पहले दो जवानों के अपहरण की खबर आई थी। बताया गया था कि अनंतनाग वन क्षेत्र से दो जवानों का अपहरण कर लिया गया है। हालांकि, एक जवान को गोली लग गई, लेकिन वह आतंकियों के चंगुल से भागने में कामयाब रहा।
इससे पहले, भारतीय सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया था कि खुफिया जानाकारी के आधार पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कोरनाग में 8 अक्टूबर को एक संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। ये ऑपरेशन पूरी रात चला। इसी दौरान एक जवान लापता हो गया। इस जवान को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अनंतनाग के कोनारनाग से आतंकियों ने अगवा कर लिया था।
इसे भी पढ़ें- बस मार्शल्स को लेकर दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा, सौरभ भारद्वाज ने पकड़े BJP विधायक के पैर