नई दिल्ली। दक्षिण भारत के केरल की वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat) को लेकर कांग्रेस ने बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पार्टी ने इस सीट पर होने वाले लोकसभा के उपचुनाव में कांग्रेस महासचिव और राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी को मैदान में उतारा है। मंगलवार 15 अक्टूबर को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई।
इसे भी पढ़ें- हरियाणा में गरजे शाह, अग्निवीर योजना पर कांग्रेस को दिया जवाब, कहा, ‘हर अग्निवीर को मिलेगी पेंशन वाली नौकरी’
दो बार चुनाव लड़ चुके हैं राहुल गांधी
इस सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारना इसलिए भी आवश्यक था क्योंकि इस सीट से पहले उनके भाई और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सांसद थे। राहुल ने इस सीट से दो बार चुनाव लड़ा और दोनों बार जीत दर्ज की। इस साल हुए आम चुनावों में राहुल गांधी ने दो संसदीय सीटों, वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ा था और दोनों में जीत दर्ज की थी, लेकिन नियम के मुताबिक बाद में उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ी। ऐसे में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया और रायबरेली सीट से सांसद बने रहे।
राहुल ने वायनाड से दिया था इस्तीफा
बता दें कि उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है। इस सीट से पहले इंदिरा गांधी, फिर सोनिया चुनाव लड़ते आये हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने इस सीट से सांसद बने रहने का निर्णय लिया है। गांधी परिवार की पारंपरिक सीट होने की वजह से ही राहुल ने इस बार लोकसभा चुनाव में रायबरेली से दांव लगाने की कोशिश की और उनका दांव सफल भी रहा।
इसे भी पढ़ें- सपा विधायक का विवादित बयान, मुस्लिम आबादी बढ़ गई है, तुम्हारा राज खत्म, जब मुगल नहीं रहे तो तुम...
गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अमेठी और वायनाड दो सीटों से चुनाव लड़ा था, लेकिन अमेठी में वह हार गये थे। उन्हें बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने हराया था लेकिन वायनाड की जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए संसद भेजा था। 2024 के चुनाव में भी राहुल वायनाड और रायबरली सीट से चुनाव मैदान में थे और उन्हें दोनों ही सीटों पर जीत मिली थी। लंबे विचार विमर्श के बाद उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद, वायनाड लोकसभा सीट खाली हो गई और उपचुनाव कराने की तैयारी होने लगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ दिन पहले कहा था कि पार्टी वायनाड से प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में उतार सकती है।
2008 से कांग्रेस का गढ़ है वायनाड
बता दें कि केरल की वायनाड सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। तब से इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा है। इस लोकसभा सीट में कुल सात विधानसभा सीटें हैं। 2009 से लेकर 2019 तक इस सीट से कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद रहे लेकिन 2019 राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़े और सांसद बने। इसके बाद 2024 में भी राहुल गांधी ने यहां से जीत दर्ज की।
प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की घोषणा कांग्रेस ने तब की, जब चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेस कर महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव कराने के साथ ही 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया। आयोग के मुताबिक वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- नड्डा ने दिया खरगे के पत्र का जवाब, कहा- ‘तब कहां थे, जब सोनिया ने PM को मौत का सौदागर कहा था’