



मुंबई। एनसीपी नेता और सलमान खान के बेहद करीबी मित्र बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को लारेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की तरफ से धमकी मिली है। ये धमकी ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आई है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को लारेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है और सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या से सहमा खान परिवार, सलमान की सुरक्षा का रख रहा विशेष ध्यान
मैसेज मिलते ही हरकत में आई पुलिस
मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान जिन्दा रहना चाहते हैं और लारेंस विश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड़ रूपये देने होंगे। मैसेज में ये भी लिखा है कि, इस धमकी को हल्के में लेने की गलती न की जाये। अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनका भी हाल बाबा सिद्दीकी जैसा कर दिया जायेगा। मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी गई। इस मामले में मुंबई पुलिस ने वर्ली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज किया है।
अप्रैल में सलमान के घर के बाहर कराई थी गोलीबारी
गौरतलब है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान लंबे समय से लारेंस विश्नोई के निशाने पर हैं। वह उन्हें आये दिन जान से मारने की धमकी देता रहता है। उसने बीते अप्रैल महीने में सलमान खान के ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी भी कराई थी और उन्हें व उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में एक्टर ने चार जून को मुंबई पुलिस के सामने पेश होकर बयान भी दर्ज कराया था।
इसे भी पढ़ें- Baba Siddiqui Murder Case: पुलिस ने की चौथी गिरफ्तारी, बहराइच से जुड़े हैं हत्यारों के तार
20 लाख रुपये की सुपारी दी गई है
सलमान खान ने कहा था कि लारेंस विश्नोई अपने गैंग के सदस्यों से उन्हें और उनके परिवार के लोगों को मारने की योजना बना रहा है। इसी के चलते उसने अप्रैल में उनके घर के बाहर फायरिंग कराई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया था कि लॉरेंस ने सलमान को मारने के लिए छह लोगों को 20 लाख रूपये की सुपारी दी है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में छह लोगों को किया गया अरेस्ट
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री, अजित कुमार वाली एनसीपी के दिग्गज नेता और सलमान खान के खास मित्र बाबा सिद्दीकी की दशहरे की रात करीब साढ़े आठ बजे गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हाई प्रोफाइल मामले के चलते हरकत में आई पुलिस ने अब तक छह लोगों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीन शूटरों में हत्या की है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के कुछ ही समय बाद लारेंस विश्नोई ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ले ली थी। फ़िलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद खौफ में बॉलीवुड, अंडरवर्ल्ड की एंट्री की आशंका से दहशत!