नई दिल्ली। दिल्ली से लेकर नोएडा और गाजियाबाद तक प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। (Delhi AQI Today) मंगलवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 318 दर्ज किया गया। वहीं जहांगीरपुरी में AQI लेवल 567 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) समय-समय पर आंकड़े जारी कर रहा है। देश भर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 238 प्रदूषण परीक्षण स्टेशन हैं। इनके मुताबिक हनुमानगढ़ में 291, भिवानी में 289, रोहतक में 283, जींद में 277 समेत 18 सब केंद्रों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा।
इसे भी पढ़ें-दिवाली से पहले दिल्ली में धमाका, कहीं आतंकी साजिश तो नहीं?, मामले की जांच में जुटी पुलिस
एनसीआर में भी खराब हुई हवा
वहीं, एनसीआर में दिल्ली के बाद गाजियाबाद की हवा सबसे खराब रही। यहां AQI 257 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा, नोएडा में AQI 252, गुरुग्राम में 210, ग्रेटर नोएडा में 183 और फ़रीदाबाद में 165 रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि अत्यधिक खराब हवा में लंबे समय तक रहने से श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसके साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू हो गया है। विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां प्रतिकूल हैं। रात में शांत हवाएं चल रही हैं। ऐसे में पराली जलाने जैसे स्रोतों से अतिरिक्त उत्सर्जन से हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो रही है।
दिल्ली के 10 इलाकों में गंभीर श्रेणी में रहा AQI लेवल
सीपीसीबी के मुताबिक, शादीपुर, आरकेपुरम और मुंडका समेत दिल्ली के 10 इलाकों में AQI लेवल बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं बवाना, नॉर्थ कैंपस और बुरारी सहित 22 इलाकों का भी AQI भी बेहद ख़राब श्रेणी में दर्ज किया गया। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के अनुसार, सोमवार को हवाएं दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की तरफ चली थीं। इस अवधि के दौरान हवा की गति 6 किमी/घंटा से 10 किमी/घंटा के बीच रही। मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पूर्व की ओर चलने की उम्मीद है। इस दौरान हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच हो सकती है। वहीं, बुधवार को हवा की दिशा बदलेगी। बुधवार को हवा उत्तर से उत्तर-पूर्व की ओर चलेगी जबकि गुरुवार को हवा के उत्तर-पश्चिम से उत्तर-पूर्व की ओर चलने के अनुमान है।
इसे भी पढ़ें- Delhi AQI level: दिल्ली की सांसों में फिर घुलने लगा जहर, 290 के पार हुआ AQI, अभी और ख़राब होंगे हालात
2.881 प्रतिशत रही पराली के धुएं की हिस्सेदारी
आईआईटीएम के अनुसार, सोमवार को उत्तर भारत में पराली जलाने की 500 से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं। ऐसे में दिल्ली में वायु प्रदूषण में पराली के धुएं का योगदान 2.881 फीसदी रहा। वहीं, मंगलवार को हवा में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 6.86 फीसदी रहने का अनुमान है। डिसीजन सपोर्ट सिस्टम (DSS) के मुताबिक, खुले में कूड़ा जलाने से निकलने वाले धुएं से 0.989 फीसदी वायु प्रदूषण होता है। हालांकि यातायात के कारण होने वाले प्रदूषकों की हिस्सेदारी केवल 9.953 प्रतिशत है।
GRAP-2 का कार्यान्वयन
बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर वायु गुणवत्ता नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को बैठक की। ऐसे में मंगलवार सुबह 8 बजे से क्वारेंटाइन का दूसरा चरण लागू किया जाएगा। इस बीच पार्किंग शुल्क बढ़ाने की सिफारिश की गई है। साथ ही सीएनजी/इलेक्ट्रिक बस और सबवे सेवाओं का विस्तार भी किये जाने की उम्मीद है। सर्दियों में बायोमास को बाहर जलाने से रोकने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सुरक्षा कर्मचारियों को आवश्यक रूप से इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराएंगे। दूसरी ओर, 62 किलोवाट और 800 किलोवाट के बीच के जनरेटर जो दोहरे ईंधन जनरेटर हैं या किसी अनुमोदित प्राधिकारी द्वारा संशोधित हैं, निषिद्ध नहीं हैं। पहले, यह अपवाद 125 और 800 किलोवाट के बीच के जनरेटर को कवर करता था।
सुबह-शाम हो रहा ठंड का एहसास
दिल्ली में सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है। हालांकि पूरे दिन तापमान अधिक रहने की वजह से गर्मी रहती है। सोमवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा था। न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। रिज पर न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया है।
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम एक्यूआई दर्ज
- शादीपुर 500
- आरके पुरम 493
- सोनिया विहार 457
- मुंडका 439
- आनंद विहार 431
- अशोक विहार 420
- जहांगीरपुरी 400
- नॉर्थ कैंपस 398
(नोट : यह सभी आंकड़ें सीपीसीबी के मुताबिक)
इसे भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव में मोदी के साथ खड़ा रहूंगा, अगर बीजेपी कर दे ये काम: अरविंद केजरीवाल