जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में LOC के पास आतंकी हमले की खबरें आ रही हैं। यहां आतंकियों ने सैन्य वाहनों को निशाना बनाया है। इस हमले में दो जवान शहीद हो गये हैं। वहीं सेना के लिए काम कर रहे दो श्रमिकों की भी मौत हो गई है जबकि दो सैनिकों के घायल होने की भी खबर है।
इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, किश्तवाड़ में दो जवान शहीद
सेना ने नहीं की पुष्टि
बताया जा रहा है कि एलओसी के पास बोटापत्थर गुलमर्ग गुलमर्ग के नागिन पोस्ट इलाके में आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया गया। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। हालांकि सेना की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यह घुसपैठ की कोशिश हो सकती है।
तीन दिन पहले भी हुआ था आतंकी हमला
इस हमले से कुछ घंटे पहले ही आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में मजदूरों पर गोलीबारी की थी। इस हमले में उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी प्रीतम की मौत हो गई थी। वहीं तीन दिन पहले, आतंकवादियों ने गांदरबल शहर में सुरंग निर्माण में जुए श्रमिकों के कैप पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में एक डॉक्टर समेत मजदूरों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया