Home » आज फोकस में » Uttarkashi Mosque Dispute:: पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, लाठीचार्ज के बाद तनाव, धारा 163 लागू

Uttarkashi Mosque Dispute:: पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प, लाठीचार्ज के बाद तनाव, धारा 163 लागू

News Portal Development Companies In India
Uttarkashi mosque dispute

उत्तरकाशी।  उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में मस्जिद विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। इससे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। यहां संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल द्वारा बुलाई गई रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि पथराव शुरू हो गया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस घटना में सात पुलिस कर्मियों सहित 27 लोग घायल हो गये। तनाव को देखते हुए इलाके में बीएनएस (BNS) की धारा 163 लागू कर दी गई।

इसे भी पढ़ें-  बहराइच में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, एक युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल और शोरूम में लगाईं आग 

तय रूट से अलग जाने पर बढ़ा विवाद

Uttarkashi mosque dispute

पूरे मामले की जानकारी देते हुए उत्तरकाशी के एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा, गुरुवार को संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की रैली को प्रशासन द्वारा मंजूरी दी गई थी। इसका रूट और समय भी निर्धारित किया गया था, लेकिन ऐन मौके पर वे तय रास्ते की बजाय अलग रूट से जाने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें रोकने की रोकने की कोशिश की तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

 

हिन्दू संगठनों ने मस्जिद के विरोध में निकाली थी रैली

उन्होंने बताया कि झड़प में सात पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं। दरअसल, हिंदू संगठनों ने गुरुवार को मस्जिद के विरोध में बड़ी रैली का आयोजन किया था। इस दौरान हनुमान चौक पर भारी संख्या में लोग जमा हो गये। एसपी ने कहा, प्रदर्शनकारी मस्जिद की तरफ से रैली निकालना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही भटवाड़ी रोड पर विश्वनाथ तिराहे पर बैरीकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया था, जिसे प्रदर्शनकारियों ने हटाने की कोशिश की। इसी को लेकर तनाव बढ़ गया और पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प शुरू हो गई।

 

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में अब अजान के वक्त हिन्दू नहीं कर सकेंगे पूजा-पाठ, जारी हुआ तुगलकी फरमान 

कलेक्ट्रेट पहुंचकर की नारेबाजी

इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर-किया। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस संघर्ष में पुलिस और कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया। लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ बिखर गई और कुछ लोग कलक्ट्रेट पहुंच गये, जहां उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इतने पर भी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वे छोटे-छोटे समूहों ने बंटकर बाजार में फ़ैल गये और दूसरे समुदाय के दुकानदारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

 

शहर का माहौल तनावपूर्ण 

Uttarkashi mosque dispute

इससे बाजार में अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी दुकानें बंद करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट गुरुवार की देर शाम से बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी। घटना के बाद पुलिस ने रैली में भाग लेने वालों से शांति बनाए रखने और कानूनी व्यवस्था का पालन करने की अपील की है। हालांकि शहर में तनाव है और बाजारों में सन्नाटा पसरा है।

इसे भी पढ़ें- पैगंबर पर आपतिजनक टिप्पणी करने के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों मुस्लिम, काटा हंगामा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?