नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हुए कथित हमले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा, भाजपा जानती थी कि वह केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा सकती, इसलिए वह उनकी हत्या कराना चाहती है। पहले तो बीजेपी ने जेल में अरविंद केजरीवाल की दवा बंद करा दी ताकि वो मर जाएं, उसमें वह सफल नहीं हो सकी, तो अब उन पर हमले करा रही है।
इसे भी पढ़ें- अरविन्द केजरीवाल पर बिफरीं स्वाति मालीवाल, कहा-बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, इतना अहंकार ठीक नहीं’
दिल्ली की जनता बीजेपी को माफ़ नहीं करेगी
सीएम आतिशी ने कहा, ”दिल्ली के लोग केजरीवाल से प्यार करते हैं, उनका काम रोककर दिल्ली की जनता को परेशान किया जा रहा है। अगर केजरीवाल को कुछ हुआ तो दिल्ली की जनता बीजेपी को कभी माफ़ नहीं करेगी। आतिशी ने कहा, केजरीवाल दिल्ली की जनता के नेता नहीं बल्कि बेटे हैं, उन पर होने वाले हर हमले में भाजपा के लोग ही शामिल होते हैं।
केजरीवाल जी पर BJP का कायराना हमला ‼️
👉ED-CBI समेत BJP के तमाम षड्यंत्र फेल हुए तो हिंसा पर उतरी BJP
👉विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान अपने गुंडे भेज BJP ने करवाया हमला
BJP चाहे जो मर्ज़ी कर ले केजरीवाल जी को तोड़ नहीं सकती 🔥💯#KejriwalAttackedByBJP pic.twitter.com/lUEYr5DivX
— AAP (@AamAadmiParty) October 25, 2024
जांच में सब स्पष्ट हो जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली की जनता के पास बीजेपी की गंदी राजनीति का सबूत है, आज पदयात्रा के दौरान उन पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई। आज हुए हमले की जांच अगर निष्पक्ष की जाये तो मैं चैलेंज देती हूं कि इसमें बीजेपी का ही हाथ सामने आएगा। उन्होंने कहा, माला पहनाने के बहाने से बीजेपी के लोग सामने आये और फिर उनके खिलाफ नारे लगाने लगे। उन्होंने कहा, इस हमले में कुछ भी हो सकता था, अगर उनके पास हथियार होने तो केजरीवाल की जान भी ली जा सकती थी।
दिल्ली की जनता का प्यार केजरीवाल जी के साथ है ♥️
भाजपाई गुंडों, यहाँ तुमसे कोई भी डरने वाला नहीं है 👇🏻 pic.twitter.com/JVaGXsaigz
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) October 25, 2024
बीजेपी की मनमानी नहीं चलेगी
इस बीच, दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘आज देश में ऐसे हालात हैं कि अगर कोई बीजेपी के खिलाफ आवाज भी उठाता है तो उसे हर तरीके से खत्म करने कोशिश की जाती है। क्या इस आजाद देश में विपक्ष की आवाज को इस तरह से दबाया जाना चाहिए। इस तरीके की कायराना हरकत हम लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीजेपी की मनमानी हम अब नहीं चलने देंगे।
BJP ने गुंडे भेजकर की केजरीवाल जी पर कायराना हमला करने की कोशिश‼️
BJP के ख़िलाफ़ कोई भी आवाज़ उठाता है तो उसे ख़त्म करने की कोशिश की जा रही है।
बीजेपी ने केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ ED-CBI इस्तेमाल कर ली, उनकी दवाइयाँ बंद कर दी और अब उनपर जानलेवा हमला करवाया गया।
मैं बीजेपी से कहना… pic.twitter.com/g10PNmcNoz
— AAP (@AamAadmiParty) October 25, 2024
इसे भी पढ़ें- Delhi CM Resignation: सुप्रीम कोर्ट ने बांधे हाथ, सीएम पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए केजरीवाल