Home » आज फोकस में » अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले से गरमाई दिल्ली की सियासत, आतिशी बोलीं- ‘मरवाना चाहती है बीजेपी’

अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले से गरमाई दिल्ली की सियासत, आतिशी बोलीं- ‘मरवाना चाहती है बीजेपी’

News Portal Development Companies In India
AAP

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हुए कथित हमले को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा, भाजपा जानती थी कि वह केजरीवाल को चुनाव में नहीं हरा सकती, इसलिए वह उनकी हत्या कराना चाहती है। पहले तो बीजेपी ने जेल में अरविंद केजरीवाल की दवा बंद करा दी ताकि वो मर जाएं, उसमें वह सफल नहीं हो सकी, तो अब उन पर हमले करा रही है।

इसे भी पढ़ें-  अरविन्द केजरीवाल पर बिफरीं स्वाति मालीवाल, कहा-बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी, इतना अहंकार ठीक नहीं’

दिल्ली की जनता बीजेपी को माफ़ नहीं करेगी

ATISHI KEJRIWAL

सीएम आतिशी ने कहा, ”दिल्ली के लोग केजरीवाल से प्यार करते हैं, उनका काम रोककर दिल्ली की जनता को परेशान किया जा रहा है। अगर केजरीवाल को कुछ हुआ तो दिल्ली की जनता बीजेपी को कभी माफ़ नहीं करेगी। आतिशी ने कहा, केजरीवाल दिल्ली की जनता के नेता नहीं बल्कि बेटे हैं, उन पर  होने वाले हर हमले में भाजपा के लोग ही शामिल होते हैं।

 

जांच में सब स्पष्ट हो जायेगा 

मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली की जनता के पास बीजेपी की गंदी राजनीति का सबूत है, आज पदयात्रा के दौरान उन पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई। आज हुए हमले की जांच अगर निष्पक्ष की जाये तो मैं चैलेंज देती हूं कि इसमें बीजेपी का ही हाथ सामने आएगा। उन्होंने कहा, माला पहनाने के बहाने से बीजेपी के लोग सामने आये और फिर उनके खिलाफ नारे लगाने लगे। उन्होंने कहा, इस हमले में कुछ भी हो सकता था, अगर उनके पास हथियार होने तो केजरीवाल की जान भी ली जा सकती थी।

 

बीजेपी की मनमानी नहीं चलेगी

इस बीच, दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘आज देश में ऐसे हालात हैं कि अगर कोई बीजेपी के खिलाफ आवाज भी उठाता है तो उसे हर तरीके से खत्म करने कोशिश की जाती है। क्या इस आजाद देश में विपक्ष की आवाज को इस तरह से दबाया जाना चाहिए। इस तरीके की कायराना हरकत हम लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीजेपी की मनमानी हम अब नहीं चलने देंगे।

 

इसे भी पढ़ें- Delhi CM Resignation: सुप्रीम कोर्ट ने बांधे हाथ, सीएम पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए केजरीवाल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?