Home » राज्य » Indian Army Action in Jammu $ Kashmir: मन्दिर में छिपे दहशतगर्दों को सेना ने उतारा मौत के घाट

Indian Army Action in Jammu $ Kashmir: मन्दिर में छिपे दहशतगर्दों को सेना ने उतारा मौत के घाट

News Portal Development Companies In India
indian army

जम्मू कश्मीर। जम्मू कश्मीर (Jammu $ Kashmir) में इन दिनों आतंकी फिर से एक्टिव मोड में आ गये हैं। अब वे यहां हर दिन किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं। आतंकियों ने सोमवर को अखनूर में सैन्य एंबुलेंस पर हमला किया। इसके के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया जो मंगलवार सुबह तक चला। इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। इनमें से एक आतंकी सोमवार शाम को मारा गया था जबकि उसके दो साथी भागकर कहीं छिप गये थे, जिन्हें सेना से ढूढ़ कर मौत के घाट उतार दिया।

इसे भी पढ़ें- Jammu &Kashmir: तेज हुए प्रवासी मजदूरों पर हमले, आतंकियों के निशाने पर आए दो मजदूर, एक की मौत, एक घायल

मन्दिर में छिपे थे आतंकी

इस हमले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को पता चला कि दो आतंकी पास के ही एक मन्दिर में छिपे हैं। इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने मन्दिर के बेसमेंट में इंटरवेंशन किया और वहां  फायरिंग की व ग्रेनेड फेंके। इससे घबराकर आतंकी मन्दिर से बाहर की तरफ भागने लगे, तभी सेना ने उन्हें ढेर कर दिया।

 

पहली बार तैनात किया गया BMP-2 टैंक 

indian army

भारतीय सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ कई मायनों में खास थी। दरअसल सेना ने आतंकियों को खत्म करने के लिए एनकाउंटर वाली जगह पर BMP-2 (इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल) टैंक उतारा था। इसके साथ ही पैरा कमांडो को भी तैनात किया गया था। सोमवार सुबह करीब 7 बजे जम्मू के अखनूर के भट्टल इलाके में तीन आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर एक साथ कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्काल इलाके की घेरेबंदी कर दी और सर्च अभियान शुरू किया।भारतीय सेना के अधिकारियों का कहना है कि,  खौर के भट्टल जिले में नियंत्रण रेखा के पास जोगवान गांव में अस्सन मंदिर के पास हमला स्थल पर निगरानी और घेराबंदी तेज करने के लिए चार IFV-II भी तैनात किया गया है। ऐसा पहली बार है कि इनका इस्तेमाल आतंकवादियों के खिलाफ किया जा रहा है।

‘फैंटम’ को लगी गोली, मौत

इससे पहले सोमवार को सर्च अभियान के दौरान जब सुरक्षाबल के जवान आतंकियों के करीब पहुंच रहे थे, तभी आतंकियों न फायरिंग कर दी। इस मुठभेड़ में सेना के एक डॉग फैंटम की गोली लगने से मौत हो गई। फैंटम की मौत पर दुःख जताते हुए व्हाइट नाइट कोर ने कहा, “हम अपने सच्चे नायक और भारतीय सेना के बहादुर कुत्ते ‘फैंटम’ के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देते हैं।”

गौरतलब तलब है कि जम्मू कश्मीर में समय हर दिन कोई न कोई आतंकी घटना हो रही है। वहीं आतंकियों को पकड़ने और इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए भारतीय सेना दिन रात वहां मुस्तैद है। सेना आये दिन वहां सर्च ऑपरेशन चलाती हैं और आतंकियों का सफाया करती है।

इसे भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: उमर अब्दुल्ला ने LG से मुलाकात कर पेश किया सरकार बनाने का दावा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?