
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र (Assembly Elections) में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। सभी पार्टियों के दिग्गज एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। यहां ‘वोट जिहाद और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे गूंज रहे हैं। मुंबई में एक सभा के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस जोर-जोर से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा लगाते नजर आए। उन्होंने “वोट जिहाद” के नारे को भी अपने भाषण का हिस्सा बनाया। वहीं एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के नारे की आलोचना की।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने संबोधित की चुनावी रैली, कहा-‘जातियों को लड़ा कर अपना हित साधती है कांग्रेस’
सलमान खुर्शीद ने की थी वोट जिहाद की शुरुआत
ओवैसी ने कहा, अगर वोट जिहाद है तो वह अयोध्या में क्यों हार गया? वहीं, बीजेपी नेता किरीट सोमैया का कहना है कि, ‘वोट जिहाद’ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शुरू किया था और बीजेपी के खिलाफ 100 फीसदी मुस्लिम वोट डलवाए गये थे। इधर मुंबई के कांग्रेस नेता अमीन पटेल ने बीजेपी के ‘वोट जिहाद’ वाले नारे को महज एक जुमला बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मतदाताओं को मुद्दे से भटकाने की साजिश रच रही है।
जनता को पक्ष में करने की जोर आजमाइश
वोट जिहाद को लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि, पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र और मुंबई में कुछ सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ था और सभी ने महाविकास अघाड़ी दल को वोट किये थे। राजनीतिक विशेषज्ञ रवि किरण देशमुख की मानें तो बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में इस वोट जिहाद का नाम देकर मुद्दा बनाया है। देखमुख कहा कहना है कि इसे हिंदू और मुसलमानों के ध्रुवीकरण की राजनीति का हिस्सा भी कहा जा सकता है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं। ऐसे में अब यहां चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है। नतीजतन सभी पार्टियों के दिग्गज जनता को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Election Date: आयोग ने किया चुनाव की तारीखों का ऐलान, महाराष्ट्र में एक, तो झारखंड में दो चरणों में डाले जाएंगे वोट









Users Today : 12

