प्रयागराज। UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। अध्यक्ष संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि अब पीसीएस परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें-UPPSC Students Protest: वापस हो सकता है नॉर्मलाइजेशन का फैसला, आयोग ने शुरू की बैठक
सीएम के हस्तक्षेप के बाद हुई घोषणा
इसके साथ ही आरओ-एआरओ की परीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया गया। फ़िलहाल के लिए आरओ-एआरओ परीक्षा स्थगित कर दी गई है। वहीं गिरफ्तार किये गये लोगों को रिहा कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद आयोग ने घोषणा की कि यूपी पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक शिफ्ट के आयोजित की जाएगी। हालांकि आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 पर अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है, लेकिन समिति ने पीसीएस अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार कर लिए हैं। समिति ने दिसंबर में होने वाली परीक्षा को फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया है।
जल्द घोषित होगी तारीख
प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि यूपीपीएससी जल्द ही पीसीएस की प्री परीक्षा की तारीख की घोषणा करेगा। परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए एक कमेटी बनाने की भी बात चल रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी छात्र इस कमेटी के फैसले से खुश नहीं हैं। उधर छात्रों ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान कर दिया है। वे इस फैसले को डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं।
छात्र बोले- जारी रहेगा आन्दोलन
आयोग के फैसले से असंतुष्ट छात्रों का कहना है कि आज का फैसला बांटो और राज करो वाला है। इस फैसले से एक वर्ग संतुष्ट है तो दूसरा असंतुष्ट। छात्रों का कहना है कि जब तक आरओ/एआरओ पर कोई निर्णय नहीं हो जाता, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
छात्र आंदोलन पर बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा, ‘पढ़ने वाले लोगों को आज आंदोलन करना पड़ रहा है। सरकार अधिकारियों के माध्यम से छात्रों के साथ अन्याय कर रही है, बताओ दिव्यांग बेटी की बैसाखी छीन ली। सपा मुखिया ने कहा, इन लोगों ने आरोप भी लगाया कि यह राजनीति से प्रेरित आंदोलन है, इसमें समाजवादी संगठन के लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया, लेकिन यह छात्र आंदोलन है, सरकार को यह समझना होगा।
इसे भी पढ़ें-Students Protest: UPPSC अभ्यर्थियों पर एक्शन, सिविल ड्रेस में आई पुलिस और एसटीएफ ने लिया हिरासत में