



नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra Cash Scandal) में भाजपा महासचिव विनोद तावड़े पर चुनाव से पहले मुंबई के एक होटल में मतदाताओं को पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया गया था, जिसे उन्होंने सिरे से ख़ारिज कर दिया था। वहीं अब उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेजा है और माफ़ी मांगने को कहा है।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Election: BJP नेता पर लगा कैश बांटने का आरोप, राहुल बोले- ‘मोदी जी ये किसकी सेफ से निकला है’
सार्वजनिक माफ़ी मांगें कांग्रेस के नेता
विनोद तावड़े ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की थी। कांग्रेस के नेताओं ने मेरे बारे में झूठी अफवाह फैलाई। उन्होंने कहा, मेरे जैसे नेता साधारण परिवारों से आते हैं और उन्होंने मुझे बदनाम करने कोशिश की है। यही वजह है कि आज मैंने इन सभी नेताओं को नोटिस भेजा है और सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगने की बात कही है। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।
कांग्रेस का एक ही काम है झूठ फैलाना!
नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान… pic.twitter.com/ZO75yKSx8m
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) November 22, 2024
झूठ बोलना कांग्रेस की आदत
बीजेपी महासचिव ने कांग्रेस नेताओं भेजे गये नोटिस की प्रति एक्स हैंडल पर भी शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘कांग्रेस का एकमात्र काम झूठ फैलाना है!’नालासोपारा वाले झूठे मामले में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को मानहानि का नोटिस भेजा है क्योंकि उन्होंने इस मामले में झूठ फैलाकर मेरी और भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है। सत्य सबके समक्ष है कि चुनाव आयोग और पुलिस की जांच में कथित पांच करोड़ की राशि प्राप्त नहीं हुई। यह मामला पूरी तरह से कांग्रेस की निम्नस्तरीय राजनीति का प्रमाण है।
मुझे नियम पता हैं
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई, लेकिन इससे एक दिन पहले ही बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर वोट के लिए नोट बांटने का आरोप लगा था। कांग्रेस नेताओं ने उन पर मतदाताओं को बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लेकर मुंबई के एक होटल में जाने का आरोप लगाया था। यहां होटल में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया, लेकिन विनोद तावड़े ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि वह चुनाव नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इतने मूर्ख नहीं हैं कि राजनीतिक विरोधी के होटल में ऐसा काम करेंगे।
मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा? https://t.co/Dl1CzndVvl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2024
राजनीतिक गलियारों में मच गया था हंगामा
इस मनी स्कैंडल की वजह से चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया था। इस मामले में चुनाव आयोग ने एफआईआर भी दर्ज की है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोल दिया था।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने संबोधित की चुनावी रैली, कहा- ‘जातियों को लड़ा कर अपना हित साधती है कांग्रेस’