
मुंबई। महाराष्ट्र में अगले सीएम (Maharashtra CM) को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अभी किसी नेता के नाम पर सीएम की मुहर नहीं लगी है। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल केपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेन्द्र फड़णवीस मौजूद रहे। हालांकि, अगला सीएम चुने जाने तक एकनाथ शिंदे कार्यवाहक सीएम के रूप में काम करेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज खत्म हो रहा है।
सीएम पद पर बन गई है सहमति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महागठबंधन में बीजेपी को सीएम पद सौंपने पर सहमति बन गई है। ऐसे में बीजेपी की तरफ से यह जिम्मेदारी देवेंद्र फड़णवीस को मिलने की संभावना है। शिवसेना और एनसीपी खेमे से एक-एक डिप्टी सीएम भी होगा। वहीं ने भी खबर आ रही है कि विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है।
CM Eknath Shinde tender his resignation as CM of Maharashtra. Who will be the next CM ? #MaharashtraElection2024 #EknathShindeforcm #DevendraFadnavisForCM pic.twitter.com/cYfWWkLmre
— Prashant k Sonni (@PrashantSonni) November 26, 2024
दरअसल, शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर दी है। शिवसेना ने महाराष्ट्र में भी बिहार वाला फार्मूला लागू करने की मांग की है, जहां भाजपा ने अधिक सीटें जीतने के बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है। इसे लेकर शिवसेना के सात सांसद प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि अब शिवसेना दबाव वाली राजनीति करने को तैयार है।
30 नवंबर को हो सकता है सीएम के नाम का ऐलान

मीडिया से बात करते हुए, शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय पांडुरंग शिरसाट ने कहा कि राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान 30 नवंबर यानी शनिवार को किया जायेगा। पहले खबर थी कि सीएम के नाम का ऐलान मंगलवार शाम को ही हो सकता है, लेकिन अब शिवसेना विधायक के बयान से साफ है कि महायुति में सीएम पद की दावेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर एकनाथ शिंदे सीएम नहीं बनते हैं तो वह डिप्टी सीएम का पद नहीं लेंगे। उनकी जगह पार्टी का कोई अन्य नेता डिप्टी सीएम बन सकता है। महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा यह अभी तय नहीं हुआ है।
ये थे चुनाव नतीजे
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य की 288 सीटों में से 234 सीटें हासिल की है। इनमें से बीजेपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें, शिवसेना ने 57 सीटें और एनसीपी ने 41 सीटें जीतीं। कहा जा रहा है कि इस चुनाव में भाजपा को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली है। बता दें कि मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Election Results: NDA की प्रचंड जीत, शिंदे बोले- ‘धन्यवाद महाराष्ट्र’









Users Today : 13

